सोनाहातूः हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात राहे प्रखंड के चिरूडीह व महुआडीह गांव में पांच घंटे तक जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने छह घरों को ध्वस्त तथा कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार हाथियों ने झुंड ने महेश्वर गोप, मधुसूदन अहीर, रामदयाल अहीर, विशेश्वर महतो व मोहर महतो के घर को ध्वस्त कर उसमें रखे सैकड़ों क्विंटल धान व चावल को खा लिया.
साथ ही महुआडीह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़ कर उसमें रखे एक क्विंटल चावल व हजारों रुपये का समान बरबाद कर दिया. राजकिशोर महतो की बागान में लगे केले व नारियल के पेड़ भी हाथियों की भेंट चढ़ गये. हाथियों ने दिलेश्वर महतो, शत्रुघ्न अहीर, अरविंद व जगन्नाथ भोक्ता के घर की दीवार को गिरा दिया. इसके अलावे कई अन्य घरों को भी अपना निशाना बनाया. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग मुआवजे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है. नुकसान की तुलना में बहुत कम मुआवजा दिया जाता है. इतना ही नहीं जान-माल की सुरक्षा का भी विभाग कोई इंतजाम नहीं करता.