Advertisement
एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
निदेशक प्रमुख ने टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया आइपीएच नामकुम सभागार में बुधवार को एडवर्स इवेंट फाॅलोइंग इम्यूनाइजेशन(एइएफआइ) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन करते हुए निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि बच्चों का समय पर टीकाकरण कराना उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. वंचित बच्चों को […]
निदेशक प्रमुख ने टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया
आइपीएच नामकुम सभागार में बुधवार को एडवर्स इवेंट फाॅलोइंग इम्यूनाइजेशन(एइएफआइ) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन करते हुए निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि बच्चों का समय पर टीकाकरण कराना उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है.
वंचित बच्चों को टीके लगाने के लिए हमें माइक्रोप्लान बनाकर काम करना होगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एइएफआइ का ससमय रिपोर्टिंग तथा जांच करने का निर्देश दिया.
उपनिदेशक प्रभारी शिशु स्वास्थ्य कोषांग की डॉ वीणा सिन्हा ने कहा कि हमारे राज्य में टीकाकरण का कवरेज 80 प्रतिशत से ऊपर है. इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हमे हार्ड टू रीच एरिया के लिए विशेष प्लान बना कर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद हल्का बुखार होना सामान्य बात है. इससे माता पिता को नहीं घबराना चाहिए.
कार्यशाला में प्रतिभागियों को डॉ अरुण कुमार, डॉ अजीत कुमार प्रसाद ,डॉ गोमती, डॉ मदान ने प्रशिक्षण प्रदान किया. इस कार्यशाला में राज्य के 12 जिलों के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीएसओ, ड्रग इंस्पेक्टर, फिजिशियन डॉक्टर्स, एनआरएचएम के परामर्शी एवं कर्मियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement