रांची : रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सभी रेलवे मुख्यालयों को एक स्वच्छता पर आधारित मोबाइल एप तैयार करने का निर्देश दिया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल में जल्द ही इस तरह का स्वच्छता एप लांच होने की सूचना है. इस मोबाइल एप की मदद से रेल यात्री रेलवे स्टेशन परिसर की गंदगी के संबंधित शिकायत सीधे मुख्यालय या मंडल कार्यालय तक पहुंचा सकेंगे. उक्त स्थल की सफाई के बाद की तस्वीर भी शिकायतकर्ता को भेजी जायेगी. फिलहाल, इस तरह की व्यवस्था सिर्फ यात्री ट्रेनों के लिए ही है.
Advertisement
मोबाइल एप से रेलवे स्टेशन पर गंदगी की शिकायत करेंगे रेल यात्री, मुख्यालय व मंडल करेंगे निगरानी
रांची : रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सभी रेलवे मुख्यालयों को एक स्वच्छता पर आधारित मोबाइल एप तैयार करने का निर्देश दिया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल में जल्द ही इस तरह का स्वच्छता एप लांच होने की सूचना है. इस मोबाइल एप की मदद से रेल यात्री रेलवे स्टेशन परिसर की गंदगी के […]
उधर, पूर्व-मध्य रेलवे इंटेल कंपनी की मदद से ‘स्वच्छ मैप एप’ नाम से एक मोबाइल एप लांच कर चुका है, जो धनबाद एवं मुगलसराय (अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) पर ट्रायल बेसिस पर
काम कर रहा है. इसके सफल होने
के बाद जोन के सभी मुख्य
35 स्टेशनों में इसे लागू किया जायेगा. इस एप को गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से यात्री सीधे डाउनलोड
कर सकेंगे. इस एप का कैमरा स्टेशन पर ही एक्टिव होगा एवं इसकी मॉनिटरिंग सुपरवाइजर से लेकर मंडल एवं मुख्यालय स्तर तक के अधिकारी करेंगे.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी रेल मुख्यालयों को दिया स्वच्छता एप बनाने का निर्देश
धनबाद रेल मंडल ने ट्रायल के रूप में दो स्टेशनों पर लांच किया है स्वच्छ मैप एप
रांची रेलवे स्टेशन के लिए भी जल्द ही स्वच्छता एप लांच किया जायेगा. हमारी कोशिश होगी कि रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की बेहतर निगरानी हो सके.
विजय कुमार, एडीआरए, रांची रेल मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement