Advertisement
रांची : रिम्स की सुरक्षा के लिए चाहिए कुल 350 जवान
रांची : बढ़ती मारपीट की घटनाओं को देखते हुए रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा जल्द ही सेवानिवृत्त सैनिकों को सौंप दिया जायेगा. लेकिन, इससे पहले रिम्स प्रबंधन अपने स्तर पर अस्पताल की सुरक्षा का ऑडिट कर रहा है. शुक्रवार को रिम्स उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने अस्पताल, हॉस्टल और कॉलोनी की सुरक्षा का जायजा लिया. […]
रांची : बढ़ती मारपीट की घटनाओं को देखते हुए रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा जल्द ही सेवानिवृत्त सैनिकों को सौंप दिया जायेगा. लेकिन, इससे पहले रिम्स प्रबंधन अपने स्तर पर अस्पताल की सुरक्षा का ऑडिट कर रहा है. शुक्रवार को रिम्स उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने अस्पताल, हॉस्टल और कॉलोनी की सुरक्षा का जायजा लिया. इस ऑडिट में उन्होंने रिम्स में 350 सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जरूरत बतायी है.
डॉ संजय ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि रिम्स में सुबह की पाली में 150, शाम की पाली 100 और रात की पाली में 100 गार्डों की तैनाती की जानी चाहिए. जिन जगहों पर इन गार्डों की तैनाती की जरूरत बतायी गयी है, उनमें महत्वपूर्ण वार्ड, ब्लड बैंक, ओपीडी, पंजीयन काउंटर, सुपर स्पेशियलिटी विंग, कैंसर विंग, अंकोलॉजी विंग आदि शामिल हैं.
हर फ्लोर पर आठ गार्ड पांच फ्लोर पर 40 चाहिए
अपनी ऑडिट रिपोर्ट में डॉ संजय ने बताया है कि रिम्स के पांच फ्लोर पर 40 गार्डों की जरूरत पड़ेगी. एक फ्लोर पर आठ यूनिट हैं, जिसपर एक-एक गार्ड को नियुक्त किया जायेगा. इस हिसाब से एक फ्लोर पर आठ गार्ड की जरूरत होगी. वहीं, ब्लड बैंक में दो, इमरजेंसी में छह (दो प्रवेश द्वारा, दो इमरजेंसी गेट पर व दो इमरजेंसी के अंदर), हॉस्टल में 11, ओपीडी में तीन, ट्रॉमा सेंटर में दो, इको सेंटर व कैथ लैब पर एक-एक गार्ड, निदेशक के साथ एक व कार्यालय में एक गार्ड को नियुक्त किया जायेगा. अधीक्षक व उपाधीक्षक कार्यालय के सामने भी एक-एक गार्ड की नियुक्ति की जायेगी.
रिम्स प्रबंधन सरकार को लिखेगा पत्र
रिम्स प्रबंधन ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड से 200 सेवानिवृत्त सैनिकों की मांग की है. इधर, रिम्स प्रबंधन ने एसएसपी को पत्र भेजकर भी अस्पताल परिसर की सुरक्षा का ऑडिट करने का आग्रह किया है. अपने स्तर से और पुलिस के स्तर से किये गये ऑडिट के आधार पर रिम्स प्रबंधन सरकार से सुरक्षा गार्डों की मांग करेगा. हालांकि, उपाधीक्षक द्वारा किये गये सुरक्षा ऑडिट को लेकर अस्पताल प्रबंधन की बैठक होगी, जिसमें विचार-विमर्श किया जायेगा.
प्रबंधन के आदेश पर हमारी ओर से सुरक्षा का ऑडिट किया गया है. इसमें 350 तक गार्ड का आकलन किया गया है. हालांकि, इसपर अभी निदेशक, उप-निदेशक व अधीक्षक के साथ बैठक की जायेगी.
डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement