18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शुजात बुखारी की हत्या की निंदा, किया प्रदर्शन

रांची प्रेस क्लब में जुटे पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की रांची : स्थानीय पत्रकारों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक व देश के जाने-माने पत्रकार शुजात बुखारी की आतंकवादियों द्वारा हत्या का विरोध करते हुए शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब में प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों ने शुजात बुखारी के […]

रांची प्रेस क्लब में जुटे पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की
रांची : स्थानीय पत्रकारों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक व देश के जाने-माने पत्रकार शुजात बुखारी की आतंकवादियों द्वारा हत्या का विरोध करते हुए शुक्रवार को रांची प्रेस क्लब में प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों ने शुजात बुखारी के हत्यारों को फांसी दो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो व पत्रकारों पर हमला बंद करो आदि लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की. घटना की निंदा करते हुए प्रेस क्लब के महासचिव शंभुनाथ चौधरी ने कहा कि देश में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकारों से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग की. साथ ही सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की मांग भी उठायी. पत्रकारों ने शुजात बुखारी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. प्रदर्शन में मुख्य रूप से क्लब के महासचिव शंभुनाथ चौधरी के अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश पाठक, जयशंकर, पिंटू दुबे, संजय रंजन, सरोज, प्रशांत मित्र, भुवन झा, अमित कुमार व राकेश कुमार सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें