18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-पतरातू मार्ग : बाइक को चपेट में लेकर पलटी बस, दो की मौत, दर्जनों घायल, दो लोगों का हाथ कट कर हुआ अलग

बिना चालक के बस आगे जाकर पलट गयी, इससे दो लोगों का हाथ कट कर हुआ अलग बाइक सवार थड़पखना निवासी युवक की भी बस के नीचे दबने से हुई मौत रांची/पिठोरिया : रांची-पतरातू मार्ग में कोयनार बेड़ा मोड़ के पास बुधवार को यात्री बस साहिल (जेएच 01 एटी-6754) ने तेज गति से चलते हुए […]

बिना चालक के बस आगे जाकर पलट गयी, इससे दो लोगों का हाथ कट कर हुआ अलग
बाइक सवार थड़पखना निवासी युवक की भी बस के नीचे दबने से हुई मौत
रांची/पिठोरिया : रांची-पतरातू मार्ग में कोयनार बेड़ा मोड़ के पास बुधवार को यात्री बस साहिल (जेएच 01 एटी-6754) ने तेज गति से चलते हुए बाइक पर सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वहां से भागने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे बस में सवार कई लोग घायल हो गये. इलाज के क्रम में इनमें से एक की मौत हो गयी.
अनियंत्रित बस पलटने से उसमें सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि बस की चपेट में आने से युवक आदित्य कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
बस में सवार घायल संदीप पंडित की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना में बस में सवार एक महिला सहित दो व्यक्ति के हाथ कट कर अलग हो गये. कटे हुए हाथ को बाद में एक थैले में रखकर रिम्स लाया गया. घायलों के रिम्स पहुंचते ही सीनियर व जूनियर डॉक्टर व नर्सों ने तत्परता दिखायी और तुरंत घायलों का इलाज शुरू किया गया़ रिम्स में तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ इधर, सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी-1 अमित कच्छप, पिठोरिया व कांके थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. बस में सवार यात्री रामगढ़ जिला के सौंदा निवासी महेंद्र भुइयां ने बताया कि चालक बहुत तेज गति से बस चला रहा था.
इस कारण वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और गलत साइड में जाकर पैशन प्रो बाइक (जेएच 01एक्यू–0922) में सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक चालक रांची के थड़पखना निवासी दीपक कुमार के पुत्र आदित्य कुमार (26 वर्ष) की घटनास्थल पर ही बस से दब कर मौत हो गयी. वहीं दूसरे यात्री को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. इस घटना से घबरा कर चालक और भी तेज गति से गाड़ी चला कर भागने लगा.
इसी दरम्यान सबसे पहले खलासी गाड़ी से कूद कर भाग गया. बस की गति तेज होने से यात्री चिल्लाने लगे. इस बीच चालक ने बस की गति को कम किया और कूद कर भाग गया. बिना चालक के बस कुछ देर आगे गयी और पलट गयी.
बस पलटने से दो यात्रियों का हाथ कट कर अलग हो गया. घायल यात्रियों की चीख-पुकार से वहां कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस बुला कर रिम्स भेजवाया और स्थानीय पुलिस को खबर किया. घटना की सूचना पाकर पिठोरिया थाना प्रभारी लालजी उरांव, कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन, डीएसपी अमित कच्छप पहुंचे और घायल यात्रियों को अविलंब ईलाज के लिए रिम्स भेजा़ साथ ही गाड़ी को रोड से हटवा कर आवागमन को सामान्य किया गया.
घटना में कई लोग हुए घायल रिम्स में चल रहा है इलाज
इस घटना में अंजलि कुमारी, अनिशा कुमारी, सुशांति कुमारी, संध्या कुमारी, आशा कुमारी घायल हुई हैं. सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिठोरिया की छात्र व राढ़हा गांव की रहनेवाली हैं. रिम्स में भरती घायल विनाेद कुमार, चंदन साहू, विजय कुमार साहू, बीना देवी, कलावती देवी, उसका पुत्र रोहित व पुत्री प्रियंका, सद्दो देवी उसकी पुत्री मुनीता व दीपाली, मोनिका देवी, विभा देवी, संदीप पंडित, संतोषी देवी, रामदयाल गोप, मंडल राम व 11 अज्ञात व्यक्ति शामिल है़ं
विभा देवी का हाथ कट कर हुआ अलग, थैला में लाया गया रिम्स
रांची : पतरातू घाटी में हुई घटना में रांची से भुरकुंडा जा रही विभा देवी का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया. उनके कटे हुए हाथ को प्लास्टिक के थैला में बर्फ रख कर रिम्स लाया गया. रिम्स में उसके हाथ को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ महिला के पूरे शरीर पर भी गहरे जख्म हैं.
उसकी एक पुत्री भी उनके साथ थी, उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है़ चिकित्सकों का कहना है कि यदि घटना के तुंरत बाद कटा हुआ हाथ लाया जाता, तो जोड़ने में परेशानी नहीं होती. लेकिन देर होने के कारण हाथ को जोड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा़ विभा देवी की पुत्री के पैर में काफी चोट लगी है़ बच्ची का इलाज इमरजेंसी के माइनर ओटी में चल रहा था. बच्ची को बाद में उसकी मां के पास पहुंचाया गया. इस घटना में एक पुरुष का भी हाथ कट कर पूरी तरह अलग हो गया है़
आदित्य व उसका दोस्त पतरातू डैम घुमने जा रहे थे
रांची : कांके के अरसंडे निवासी घायल अमन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका दोस्त अादित्य कुमार पतरातू डैम घुमने जा रहे थे़ उसी दौरान घटना घटी़ इसमें आदित्य की मौत हो गयी़, जबकि अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे रिम्स में भरती कराया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें