Advertisement
दहेज हत्या के आरोपी दोषी करार, सजा पर फैसला आज
रांची : अपर न्यायुक्त एसएस प्रसाद की अदालत में दहेज हत्या मामले में पति श्रवण कुमार समेत चार अन्य अभियुक्तों को बुधवार को दोषी ठहराया गया. सजा के बिंदु पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी. यह मामला डोरंडा थाना कांड संख्या 95/12 से संबंधित है़ घटना 25 फरवरी 2012 की है़ थाने में दर्ज मामले […]
रांची : अपर न्यायुक्त एसएस प्रसाद की अदालत में दहेज हत्या मामले में पति श्रवण कुमार समेत चार अन्य अभियुक्तों को बुधवार को दोषी ठहराया गया. सजा के बिंदु पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी. यह मामला डोरंडा थाना कांड संख्या 95/12 से संबंधित है़ घटना 25 फरवरी 2012 की है़
थाने में दर्ज मामले के अनुसार शुक्ला कॉलोनी निवासी खुशबू की शादी 28 फरवरी 2011 को शिवपुरी निवासी श्रवण कुमार के साथ हुई थी. शादी के दौरान तिलक में खुशबू के पिता ने ससुरालवालों को 50 हजार रुपये का चेक दिया था, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया.
इसी को लेकर ससुराल वाले खुशबू को हमेशा प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे. इसकी शिकायत खुशबू ने अपने पिता और भाइयों से की थी. इसी बीच ससुरालवालों का फोन आया कि खुशबू ने आत्महत्या कर ली है. जब उसके घरवाले आये, तो देखा कि उसका शव बिस्तर पर रखा हुआ है. मामले में गवाही के दौरान डॉक्टर ने हत्या कर शव को टांगने की बात कही है.
इस मामले में खुशबू के पति श्रवण के अलावा देवर संजय कुमार और अजय कुमार, जेठ सतीश कुमार तथा ननद विमला कुमारी को अभियुक्त बनाया गया था. लेकिन पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में ननद विमला को रिहा कर दिया गया. जबकि पति समेत अन्य चारों को अदालत ने हिरासत में लेने का आदेश दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement