Advertisement
चान्हो : जनसमस्याओं को लेकर झाविमो का धरना-प्रदर्शन
चान्हो : झाविमो ने बुधवार को चान्हो प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार, विकास कार्यों में मनमानी व जनसमस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना में शामिल पूर्व मंत्री व पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा की राज्य सरकार से मिली खुली छूट के कारण चान्हो प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. […]
चान्हो : झाविमो ने बुधवार को चान्हो प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार, विकास कार्यों में मनमानी व जनसमस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना में शामिल पूर्व मंत्री व पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा की राज्य सरकार से मिली खुली छूट के कारण चान्हो प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. विकास कार्यों में मनमानी हो रही है.
मनरेगा के लाभुक व मजदूर परेशान हैं. गांववालों की मर्जी के खिलाफ फर्जी ग्रामसभा के माध्यम से खदानों की बंदोबस्ती की जा रही है. वृद्धा, विधवा पेंशन तथा गरीबोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है.
धरना के बाद जल सहिया, सखी सहिया, संयोजिका व आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांग को लेकर उपायुक्त के नाम का एक ज्ञापन बीडीओ को दिया गया. मौके पर मो इश्तेयाक, मंगलेश्वर उरांव, अजीत सिंह, शशि साहू, सुशील मिंज, शिव उरांव, अब्दुल्लाह अंसारी, बबलू गुप्ता, रुक्मिणी भगत, सुजीत शाही, प्रमोद लाल, सुनील उरांव, मोरहा उरांव सहित अन्य मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement