Advertisement
रांची : नामकुम से अपहृत मुंशी के परिवार से मांगी गयी 12 लाख की फिरौती
नामकुम से अपहृत मुंशी के परिवार से मांगी गयी 12 लाख की फिरौती रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के सपारोम में सड़क निर्माण कार्य में लगी संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी आकाश उरांव का 12 जून की शाम अपहरण कर लिया गया. जानकारी के अनुसार आकाश अपनी स्कूटी पर अपने सहकर्मी यशवंत […]
नामकुम से अपहृत मुंशी के परिवार से मांगी गयी 12 लाख की फिरौती
रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के सपारोम में सड़क निर्माण कार्य में लगी संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी आकाश उरांव का 12 जून की शाम अपहरण कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार आकाश अपनी स्कूटी पर अपने सहकर्मी यशवंत के साथ काम खत्म कर मंगलवार की शाम लौट रहे थे. इसी दौरान सपारोम व कोचड़ो के बीच पुल के पास 7.30 बजे छिप कर बैठे चार अपराधियों ने दोनों को रुकवाया व हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया. चारों देशी कट्टे लिये हुए थे.
इसके बाद तीन अपराधी आकाश को स्कूटी समेत पहाड़ की ओर ले गये, जबकि एक यशवंत के पास रुका रहा. इसी बीच किसी तरह यशवंत मौके से भागने लगा. तब दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें अपराधी की पिस्तौल खुल गयी व गोली नीचे गिर गया. इधर, घायल यशवंत के शोर मचाने पर कुछ ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले. ग्रामीणों को आता देख अपराधी मौके से फरार हो गये
इधर आकाश को अपने कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने उसके मोबाइल से फोन कर परिजनों को अपहरण की बात बतायी व रिहाई के लिए 15 लाख रुपये मांगे. अपहरणकर्ताओं ने आकाश के भाई प्रकाश उरांव के अलावे साइट इंचार्ज को भी फोन कर फिरौती की मांग की है.
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम से ही आकाश की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को दोबारा फोन कर अब 12 लाख रुपये की मांग की है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार फिरौती मांगने के लिए जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था, उस नंबर का अंतिम लोकेशन निकाला गया है.
पुलिस कुछ बिंदुओं पर सावधानी बरत कर इलाके में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस को यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे उग्रवादियों का हाथ है या अपराधियों का. इस बिंदु पर भी गहराई से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement