23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रुक्का डैम से नहीं मिला पानी, आधी रांची रही प्यासी

रांची : रुक्का डैम से पानी की बाधित आपूर्ति की वजह से रविवार को आधी रांची प्यासी रही. शहर के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रही. मेन रोड और आसपास के इलाकों के अलावा कचहरी रोड व नगरा टोली इलाके में भी पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति नहीं की गयी. […]

रांची : रुक्का डैम से पानी की बाधित आपूर्ति की वजह से रविवार को आधी रांची प्यासी रही. शहर के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रही. मेन रोड और आसपास के इलाकों के अलावा कचहरी रोड व नगरा टोली इलाके में भी पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति नहीं की गयी.
हिंदपीढ़ी, लेक रोड, पुरानी रांची, ओसीसी कंपाउंड, सेंट्रल स्ट्रील, चर्च रोड, मेन रोड, थड़पखना, फतेउल्लाह लेन, नगरा टोली, बिहार क्लब व कचहरी समेत अन्य इलाकों में दिन भर पानी की सप्लाई नहीं की गयी.
बूटी जलागार के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रविवार को शहर के आधे इलाके में भी पानी की आपूर्ति की जा सकी. सोमवार से नियमित आपूर्ति की जायेगी. इधर, पानी नहीं मिलने की वजह से रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरे दिन लोग पानी की तलाश में रहे. आस-पास के बाेरिंग वाले घरों से पानी का इंतजाम करते नजर आये. सार्वजनिक चापानलों और पानी के टैंकरों के सामने खासी भीड़ लगी रही. परिवार के साथ लोग पानी की व्यवस्था करने में मशगूल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें