रांची : झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में डीएन पटेल का कार्यकाल 10 जून को एक वर्ष पूरा हो जायेगा. संभवत: झारखंड हाइकोर्ट के लिए इतने लंबे समय से एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य करने का यह एक रिकॉर्ड है.
तत्कालीन चीफ जस्टिस पीके मोहंती की सेवानिवृत्ति के बाद 10 जून 2017 को सीनियर जस्टिस डीएन पटेल एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाये गये थे.
तब से वे लगातार उक्त पद के दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं. पहले भी श्री पटेल दो बार एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्य कर चुके हैं. चार अगस्त 2013 से 15 नवंबर 2013 तथा 13 अगस्त 2014 से 31 अक्तूबर 2014 तक डीएन पटेल को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. भारत सरकार ने पांच अप्रैल 2018 को एक्टिंग चीफ जस्टिस (एसीजे) पटेल को नेशनल लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी अॉफ इंडिया (नालसा) का दोबारा सदस्य नामित किया.
उल्लेखनीय है कि एसीजे पटेल द्वारा राज्य के विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों के त्वरित निष्पादन के लिए कई नये प्रयोग किये गये. राज्य के सभी 24 जिलों से 501 मुकदमों का चयन कर उसका स्पीडी ट्रायल शुरू किया गया.
भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र के निर्देश के आलोक में हाइकोर्ट में लंबे समय से लंबित क्रिमिनल अपील के मामलों की सुनवाई छुट्टी के दिन शुरू की गयी. छुट्टी के दिन शनिवार को विशेष खंडपीठ का गठन कर मामलों की सुनवाई की जाती है. इसमें 100 से अधिक क्रिमिनल अपीलों का निष्पादन किया जा चुका है.