बीडीअो ने विभिन्न बैंक मैनेजरों को लिखा पत्र
Advertisement
अनगड़ा बीडीओ ने 21 पंचायतों के फंड निकालने पर लगायी रोक
बीडीअो ने विभिन्न बैंक मैनेजरों को लिखा पत्र मुखिया संघ ने बीडीअो पर कार्रवाई की मांग की रांची : अनगड़ा बीडीओ संध्या मुंडू ने प्रखंड की सभी 21 पंचायतों के बैंक से फंड निकासी पर रोक लगा दी है. बीडीअो ने इस संबंध में गेतलसूद, सिकिदरी, जोन्हा, गोंदली पोखर, हेसल व टाटीसिलवे के विभिन्न बैंकों […]
मुखिया संघ ने बीडीअो पर कार्रवाई की मांग की
रांची : अनगड़ा बीडीओ संध्या मुंडू ने प्रखंड की सभी 21 पंचायतों के बैंक से फंड निकासी पर रोक लगा दी है. बीडीअो ने इस संबंध में गेतलसूद, सिकिदरी, जोन्हा, गोंदली पोखर, हेसल व टाटीसिलवे के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र लिखा है. लिखा है कि अनगड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों में 14वें वित्त आयोग से मिली राशि का दुरुपयोग हो रहा है. इसलिए संबंधित खाता से किसी भी तरह की निकासी बगैर बीडीअो की अनुशंसा के न करें. यही नहीं बीडीअो ने यह भी लिखा है कि यदि किसी तरह की निकासी होती है, तो इसमें आपकी (शाखा प्रबंधकों की) की भी संलिप्तता मानी जायेगी. इधर, झारखंड राज्य अनुसूचित क्षेत्र मुखिया संघ ने इसका विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष सोमा कैथा के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधियों ने इस संबंध में उपायुक्त रांची को ज्ञापन सौंपा है.
इसमें लिखा है कि मुखिया ने शाखा प्रबंधकों को नौ अप्रैल को एक चिट्ठी (पत्रांक 594) लिखी है. इसमें पंचायतों को मिली 14वें वित्त आयोग की राशि के निकासी पर रोक लगा दी गयी है. पत्र में निकासी के लिए बीडीअो की अनुशंसा को जरूरी बताया गया है. संघ ने लिखा है कि पंचायतों के लिए अावंटित विकास राशि की निकासी मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होती है. निकासी पर रोक लगाना असंवैधानिक है. राशि की गड़बड़ी हो, तो जांच की जा सकती है, पर निकासी पर रोक गलत है. संघ ने उपायुक्त से निकासी पर लगी यह रोक हटाने तथा बीडीअो पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement