Advertisement
रांची : कुख्यात अखिलेश सिंह ने राजश्री के जरिये गवाह को दिया 30 लाख का ऑफर
रांची : जेल में बंद रहने के बाद भी कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह की गतिविधियां जारी है. इसी कड़ी में अपनी नजदीकी महिला नेत्री राजश्री के जरिये उसने अमित सिंह हत्याकांड व उस पर हुई फायरिंग के गवाह रामपुकार राय को 30 लाख रुपये का प्रलोभन दिया है. लेकिन रामपुकार राय ने पैसे लेने से […]
रांची : जेल में बंद रहने के बाद भी कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह की गतिविधियां जारी है. इसी कड़ी में अपनी नजदीकी महिला नेत्री राजश्री के जरिये उसने अमित सिंह हत्याकांड व उस पर हुई फायरिंग के गवाह रामपुकार राय को 30 लाख रुपये का प्रलोभन दिया है.
लेकिन रामपुकार राय ने पैसे लेने से इनकार कर दिया. यही वजह है कि रामपुकार राय पर खतरा बढ़ गया है. इस संबंध में विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता ने डीजीपी डीके पांडेय को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट के जरिये एडीजी ने रामपुकार राय की सुरक्षा को जरूरी बताते हुए कहा है कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो.
एडीजी ने रिपोर्ट में कहा है कि राजश्री एक महिला नेत्री है. उन्होंने खुद को जमशेदपुर में क्षेत्रीय पार्टी से जोड़ रखा है. साथ ही अखिलेश सिंह के बचाव के लिए क्षत्रिय महासभा को अखिलेश सिंह की अनुपस्थिति में चलाती है.
इसके अलावा झारखंड के वैसे लोग जो अखिलेश के नजदीकी हैं, उनसे वह बराबर संपर्क में रहती है. अखिलेश के परिवार व उनके लोगों से संपर्क बना वह काफी सक्रिय है. इसलिए एडीजी ने डीजीपी से आग्रह किया है कि वे जमशेदपुर के एसएसपी को कुख्यात अखिलेश सिंह की नजदीकी महिला नेत्री राजश्री व अमित सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह रामपुकार राय के संबंध में सूचना संकलन कर सभी प्रकार के निरोधात्मक कार्यवाही करने का निर्देश देना चाहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement