Advertisement
डीके तिवारी विकास आयुक्त बने, अजय सिंह नगर विकास सचिव
रांची : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन अफसरों का तबादला किया. वहीं 11 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी को राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है. श्री तिवारी […]
रांची : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन अफसरों का तबादला किया. वहीं 11 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के मुताबिक, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी को राज्य का विकास आयुक्त बनाया गया है. श्री तिवारी मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन के प्रभार में भी रहेंगे. वहीं नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें जल संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उच्च तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास के सचिव अजय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, विजय कुमार सिंह सिंहभूम और मनोज कुमार झा पलामू के आयुक्त बनाये गये हैं.
नाम कहां थे कहां गये
डीके तिवारी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विकास आयुक्त
इंदुशेखर चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव वन, पर्यावरण सदस्य राजस्व पर्षद, (अप्र वन, पर्यावरण)
अरुण कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन
नगर विकास व आवास
आलोक गोयल सदस्य राज्य वित्त आयोग ओएसडी झारखंड भवन, नयी दिल्ली : राजीव अरुण एक्का प्रमंडलीय आयुक्त पलामू सचिव, श्रम, नियोजन अजय कुमार सिंह सचिव, उच्च, तकनीकी शिक्षा सचिव, नगर विकास व आवास व कौशल विकास विभाग (अप्र एमडी जुडको) हिमानी पांडेय सचिव, कल्याण विभाग अतिरिक्त प्रभार सचिव उद्योग ब्रजमोहन कुमार एमडी आवास बोर्ड प्रशासक, स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर, (अप्र एमडी आवास बोर्ड) नाम कहां थे कहां गये विनय कुमार चौबे महिला, बाल विकास व अप्र सचिव आइटी व इ -गवर्नेंस
सामाजिक सुरक्षा (अप्र पंचायती राज व एनआरइपी)
सुरेंद्र कुमार विशेष सचिव ऊर्जा परीक्षा नियंत्रक, संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (अप्र सचिव राजस्व पर्षद,
विशेष सचिव ऊर्जा) शुभ्रा वर्मा विशेष सचिव, कृषि पशुपालन व सहकारिता परियोजना निदेशक, एड्स कंट्रोल सोसाइटी (अप्र विशेष सचिव कृषि, पशुपालन)
भगवान दास विशेष सचिव, गृहकारा नागरिक सुरक्षा आयुक्त(अप्र विशेष सचिव गृह कारा)
श्रवण सॉय उपायुक्त गुमला निबंधक, सहयोग समितियां (अप्र प्रशासक सहकारिता बैंक लि)
विजय कुमार सिंह निबंधक सहयोग समितियां आयुक्त सिंहभूम
मनोज कुमार झा निदेशक भविष्य निधि निदेशालय आयुक्त पलामू
राजेश कुमार शर्मा निदेशक सुडा सचिव उच्च, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास( अप्र निदेशक सुडा व स्वच्छ भारत मिशन)
अबु बकर सिद्दीकी खान आयुक्त सचिव, खान व भूतत्व (अप्र खान आयुक्त व अध्यक्ष सह एमडी जेएसएमडीसी)
विप्रा भाल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्रमायुक्त (अप्र अपर सचिव गृह, कारा) उमाशंकर सिंह श्रमायुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा (अप्र परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान)
आकांक्षा रंजन डीडीसी सरायकेला-खरसावां निदेशक प्राथमिक शिक्षा
जिशान कमर डीडीसी चतरा निदेशक खान
शशि रंजन डीडीसी दुमका गुमला डीसी
चितरंजन कुमार नव प्रोन्नत आइएएस निदेशक, पशुपालन (अप्र निदेशक भविष्य निधि निदेशालय)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement