25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार के लोगों में इक्विटी के प्रति ज्यादा लगाव

राजेश कुमार रांची : झारखंड-बिहार में इक्विटी फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है. इक्विटी फंड में निवेश के प्रतिशत के हिसाब से यह अन्य राज्यों की अपेक्षा में कहीं अधिक है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआइ) के अप्रैल, 2018 के जारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड-बिहार में कुल निवेश का 73 प्रतिशत निवेश […]

राजेश कुमार
रांची : झारखंड-बिहार में इक्विटी फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है. इक्विटी फंड में निवेश के प्रतिशत के हिसाब से यह अन्य राज्यों की अपेक्षा में कहीं अधिक है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआइ) के अप्रैल, 2018 के जारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड-बिहार में कुल निवेश का 73 प्रतिशत निवेश इक्विटी फंडों में हो रहा है. जबकि, 27 प्रतिशत निवेश नॉन इक्विटी में हो रहा है. भारत के बाकी राज्यों की तुलना में इक्विटी फंड की ओर झुकाव अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है. झारखंड में म्यूचुअल फंड की कुल परिसंपत्ति 16,300 करोड़ है, जबकि बिहार में यह 15,000 करोड़ रुपये है.दोनों राज्यों में इक्विटी फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है
महाराष्ट्र में इक्विटी में निवेश 33 प्रतिशत
महाराष्ट्र में कुल परिसंपत्ति निवेश में से जहां इक्विटी में निवेश 33 प्रतिशत हो रहा है. वहीं, गुजरात में यह 52 प्रतिशत, राजस्थान में 44 प्रतिशत, दिल्ली में 41 प्रतिशत, कर्नाटक में 41 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 55 प्रतिशत, तेलंगाना में 43 प्रतिशत, ओड़िशा में 50 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 55 प्रतिशत, पंजाब में 59 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें