Advertisement
रांची : कोचिंग संचालक ने सुनायी अपहरण की एक नयी कहानी
पूछताछ में पुलिस के कई सवाल का जवाब भी नहीं दे सका कोचिंग संचालक उसने बताया कि उसका अपहरण हरिओम टावर के बाहर से हुआ था रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर स्थित एक कोचिंग के संचालक आलोक कुमार से बुधवार को लालपुर थाना प्रभारी ने पूछताछ की. पूछताछ में अपहरण की बात […]
पूछताछ में पुलिस के कई सवाल का जवाब भी नहीं दे सका कोचिंग संचालक
उसने बताया कि उसका अपहरण हरिओम टावर के बाहर से हुआ था
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर स्थित एक कोचिंग के संचालक आलोक कुमार से बुधवार को लालपुर थाना प्रभारी ने पूछताछ की. पूछताछ में अपहरण की बात को दोहराते हुए उसने पुलिस को एक नयी कहानी बतायी.
उसने बताया कि उसका अपहरण हरिओम टावर के बाहर से हुआ था. लेकिन कार में सवार लोग बीच रास्ते में कहीं पर बैठ कर शराब पीने लगे. इसके बाद वह बच निकला और बस में बैठ कर कोलकाता पहुंच गया. इसके बाद वह कोडरमा आया और वहां से अपने परिवार को फोन किया.
जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे लेकर कोडरमा से रांची पहुंचे, जबकि मंगलवार को आलोक के मिलने के बाद उसके भाई ने पुलिस को बताया था अपहरण करने के बाद उसे बेहोश कर कोलकाता ले जाया गया था. जहां अपहरण करने वाले शराब पीने लगे. इसी बीच होश आने पर आलोक वहां से भाग निकला.
इधर, आलोक की बात सुनने के बाद पुलिस को उसकी कहानी पर संदेह होने लगा. पुलिस ने पूछा कि आप चार जून को किसी से मिलने के नाम पर कोचिंग से निकले थे. इस बात की पुष्टि आपके परिवार के सदस्य और मित्र पूर्व में कर चुके हैं.
तब आलोक ने एक व्यक्ति का नाम लिया, जिससे उसे मिलना था. जब पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और स्पीकर आॅन करने आलोक के सामने पूछताछ की, तो कथित व्यक्ति ने कहा कि उसकी आलोक की कोई मुलाकात नहीं होने वाली थी. इसके बाद आलोक खामोश हो गया और वह पुलिस की किसी सवाल का जवाब देने में असमर्थता जताने लगा.
पुलिस के सामने आलोक की चुप्पी को देखते हुए उसके परिजनों ने थानेदार के सामने अनुरोध किया कि छोड़ दीजिए सर, हम समझ गये. हमें मामले को आगे नहीं बढ़ाना है. इसके बाद परिजन आलोक को लेकर वहां से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement