रांची : रांची जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से समाहरणालय में लगाये गये विशेष शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को लाभुकाें की भीड़ रही. पहले दिन सिर्फ 65 आवेदन ही आये थे. मंगलवार को 150 से अधिक आवेदन आयें.
इसमें विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना व एचआइवी पेंशन योजना के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं.
सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी आवेदन आयेंगे, उसे संबंधित अंचल कार्यालय भेज कर जांच की जायेगी. दस्तावेजों की जांच के बाद लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा.
डीसी ने सूचना देने का आग्रह किया
डीसी राय महिमापत रे ने विज्ञापन जारी कर कहा है कि एड्स पीड़ित, वृद्ध, विधवा सहित ऐसे सभी व्यक्ति जो पेंशन के लिए अहर्ता रखते हैं. लेकिन उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो ऐसे लोगों की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचायें ताकि, अहर्ता रखने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जा सके.