11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले वर्ष 70 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन

रिकार्ड l आगामी मौसम में करीब 86.26 लाख एमटी खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रांची : पिछले रबी और खरीफ मौसम को मिला कर राज्य में सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. इससे पहले 2014-15 में करीब 60 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था. 2016-17 में यह करीब 70 लाख टन पहुंच गया. […]

रिकार्ड l आगामी मौसम में करीब 86.26 लाख एमटी खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य

रांची : पिछले रबी और खरीफ मौसम को मिला कर राज्य में सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. इससे पहले 2014-15 में करीब 60 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था. 2016-17 में यह करीब 70 लाख टन पहुंच गया. इसमें करीब 49 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ है. कृषि विभाग द्वारा जारी आकड़े में इसकी पुष्टि की गयी है. विभाग के अनुसार 2016-17 में 1714 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की गयी थी. इसमें करीब 49 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ था. करीब 211 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गयी थी, इसमें 4.25 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ. 296 हजार हेक्टेयर में 5.67 लाख मीट्रिक टन मक्का का उत्पादन हुआ. करीब 804 हजार हेक्टेयर में 8.43 लाख मीट्रिक टन दलहल का उत्पादन हुआ. इसी तरह करीब 360.74 हजार हेक्टेयर में 2.64 लाख तेलहन का उत्पादन हुआ.
बढ़ गयी धान की उत्पादकता
धान की उत्पादकता पिछले साल बढ़ गयी थी. 2841 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से उत्पादन हुआ. करीब 2011 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादन गेहूं का रहा. पिछले साल धान की उत्पादकता 1617 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी. 2014-15 में यह करीब 2909 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर था. 2013-14 में भी उत्पादकता 2896 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी. 2001-02 में उत्पादकता 1800 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से थी.
इस वर्ष 86 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य
आनेवाले खरीफ मौसम में करीब 86.26 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसमें करीब 72 लाख टन धान उत्पादन का लक्ष्य है. खेती का रकबा बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा गया है. करीब 18 लाख मीट्रिक टन धान लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कुल 28.27 लाख हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य रखा गया है.
क्या कहते हैं मंत्री
पिछले खरीफ मौसम में कृषि विभाग के सहयोग से रिकार्ड उत्पादन हुआ है. इसमें किसानों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों का भी प्रयास है. आने वाले खरीफ मौसम में भी किसानों के प्रति संवेदनशील होकर लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करेंगे. रिकार्ड उत्पादन के पीछे विभागीय स्कीमों काे सफलतापूर्वक किसानों तक पहुंचाना भी है. समय पर किसानों को खाद-बीज व अन्य तकनीकी सहयोग दिया गया था. इसका परिणाम सामने आया है.
रणधीर कुमार सिंह, कृषि मंत्री
पिछले 10 साल की खाद्यान्न उत्पादन की स्थिति
वर्ष उत्पादन (लाख मीट्रिक टन में)
2007-08 41.76
2008-09 42.12
2009-10 21.29
2010-11 19.47
2011-12 57.51
2012-13 56.45
2013-14 48.68
2014-15 48.68
2015-16 59.63
2015-16 38.25
2016-17 69.70

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें