Advertisement
रांची : उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती के लिए ईडी को सौंपे गये 31 मामले
मामलों की समीक्षा के बाद शुरू होगी कार्रवाई सभी जिलों के एसपी से केस का डाटा लेने के बाद भेजा गया ईडी को रांची : आर्थिक तौर पर उग्रवादियों को चोट करने की दिशा में पुलिस मुख्यालय ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने 31 केसों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के […]
मामलों की समीक्षा के बाद शुरू होगी कार्रवाई
सभी जिलों के एसपी से केस का डाटा लेने के बाद भेजा गया ईडी को
रांची : आर्थिक तौर पर उग्रवादियों को चोट करने की दिशा में पुलिस मुख्यालय ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने 31 केसों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सुपुर्द किया है. यह केस चतरा, लातेहार, पलामू, रांची, गिरिडीह, गुमला, गढ़वा व चाईबासा जिलों से सर्वाधिक हैं. जिन केसों को ईडी को सौंपा गया है, उनमें प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी, टीएसपीसी, पीएलएफआइ के उग्रवादी शामिल हैं.
इससे पहले भी 19 उग्रवादियों के अलावा सात साइबर और दो कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्ती की सूची मुख्यालय की ओर से ईडी को सुपुर्द की गयी थी. इसकी पुष्टि एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने की है. ईडी द्वारा सभी की संपत्ति मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत जब्त की जायेगी.
10 लाख रुपये से ज्यादा बरामदगी के मामलों की
ईडी कर रहा स्क्रूटनी
कांड संख्या 68/13, मनोहरपुर थाना, चाईबासा : 28,30,170 रुपये
कांड संख्या 28/15, खूंटी सदर थाना, खूंटी : 15,62,000 रुपये
कांड संख्या 112/15, टंडवा थाना, चतरा : 13 लाख रुपये
कांड संख्या 169/15, टंडवा थाना, चतरा : 14,93,360 रुपये
कांड संख्या 46/16, गोंदा थाना, रांची : 17 लाख रुपये
कांड संख्या 132/16, सदर थाना, चतरा : 10 लाख रुपये से ज्यादा
कांड संख्या 71/16, घाघरा थाना, गुमला : 10 लाख रुपये
कांड संख्या 72/16, काठीकुंड थाना,दुमका : 31,53,300 रुपये
कांड संख्या 44/17, बालूमाथ, लातेहार : 40 लाख रुपये
कांड संख्या 02/16, टंडवा, चतरा : 22 लाख रुपये
कांड संख्या 67/16, बेड़ो, रांची : 25,38,000 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement