Advertisement
चुनाव के समय बिखर जायेगा विपक्ष, राहुल गांधी को भला कौन नेता मानेगा : रामविलास पासवान
सरकार के दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का भ्रम फैलाया जा रहा है लालू-मुलायम ने मुसलमानों को हमेशा बंधुआ मजदूर समझा उन्हें कुछ नहीं दिया रांची : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि 2019 का चुनाव आते-आते विपक्ष बिखर जायेगा. अभी महागठबंधन बना रहे हैं, लेकिन यह टिकने वाला नहीं है. विपक्ष के […]
सरकार के दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का भ्रम फैलाया जा रहा है
लालू-मुलायम ने मुसलमानों को हमेशा बंधुआ मजदूर समझा उन्हें कुछ नहीं दिया
रांची : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि 2019 का चुनाव आते-आते विपक्ष बिखर जायेगा. अभी महागठबंधन बना रहे हैं, लेकिन यह टिकने वाला नहीं है.
विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है. राहुल गांधी को कौन नेता मानेगा. वहीं एनडीए के पास नरेंद्र मोदी है. यहां नेता को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है़ हम भी चाहते हैं कि देश में मजबूत विपक्ष रहे, लेकिन विपक्ष कहां मजबूत हो रहा है. श्री पासवान शुक्रवार को होटल बीएनआर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति बना रहे हैं. सरकार के दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने की गलत धारणा पैदा कर रहे हैं. जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने दलितों के लिए कई काम किये हैं. दलितों को उनका अधिकार दिया है. यह सरकार पावर टू पुअर के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के बारे में जो गलत धारणा लोगों के बीच बनायी जा रही है, उसका आक्रमक तरीके से विरोध करना होगा.
इसके खिलाफ कैंपेन चलाना होगा. श्री पासवान ने कहा कि दलित अत्याचार के खिलाफ 1989 में हमलोगों ने ही वीपी सिंह की सरकार में कानून बनाया. वर्तमान मोदी सरकार ने उसे और मजबूत करने के लिए 25 नये प्रावधान किये. लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. गुस्सा कोर्ट के खिलाफ होना चाहिए, लेकिन सरकार के खिलाफ है़
हम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सरकार कानून को मजबूत बनाने के लिए अध्यादेश लायेगी. वर्तमान सरकार ने बाबा साहब अंबेदकर की स्मृति के लिए तीन अलग-अलग जगहों पर स्मारक बनाने के लिए 75 हजार करोड़ का बजट में प्रावधान किया है़
रामविलास पासवान का एयरपोर्ट पर स्वागत
रांची : लोजपा के केंद्रीय अध्यक्ष सह खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का शुक्रवार काे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दिल्ली से रांची पहुंचने पर स्वागत किया गया.
उनके स्वागत में काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. श्री पासवान के एयरपोर्ट से बाहर आते ही उनका और उनके पुत्र सह सांसद चिराग पासवान के जयकारे लगाये गये. एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलने के बाद लोक नृत्य सहित अन्य गीत व बैंड के साथ उनका स्वागत किया गया. रास्ते भर उनके स्वागत के लिए पोस्टर व झंडे भी लगाये गये थे.
गांव-गांव पहुंचें कार्यकर्ता, पंचायत स्तर पर बनायें कमेटी
रांची : केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने झारखंड में संगठन को मजबूत करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया़ उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा : पार्टी के लोग गांव-गांव में जाये़ं जनता के साथ संवाद करे़ं पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करे़ं
पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द कमेटी बनाये़ं उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी आजीवन सदस्यता लें और पूरे राज्य में अभियान चला कर लोगों को संगठन से जोड़े़ं समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज बने़ं उन्होंने पदाधिकारियों को काम में जुटने की नसीहत देते हुए कहा कि मिशन 2019 के लिए अभी से लग जाये़ं संगठन के सभी प्रकोष्ठों का जल्द से जल्द गठन करे़ं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से केंद्रीय कमेटी को रिपोर्ट करने के लिए कहा़
संगठन के कामकाज के बारे में बताया : प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने कहा कि पार्टी नेता श्री पासवान के निर्देश पर जमीनी स्तर पर संगठन को खड़ा किया जा रहा है़ लोजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा़ बताया कि जिला स्तर पर कमेटी बना ली गयी है.
जल्द ही प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक कमेटी बनेगी़ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जायेगा़ प्रदेश कमेटी की ओर से पिछले दिनों संगठन के कामकाज से पार्टी सुप्रीमो को अवगत कराया गया़ कार्यकर्ता सम्मेलन में राजकुमार राज, शैलेंद्र द्विवेदी, बेलाल खान, मिथिलेश पासवान, सुचिता टोप्पो, प्रतिमा देवी, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, रामाशीष सिंह, उमेश पासवान सहित कई जिलाध्यक्ष मौजूद थे़
गरीबों के लिए कई योजना चला रही है केंद्र सरकार
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र की सरकार गरीबों के लिए कई योजना चला रही है. हम कभी-कभी उसे आम जनता के बीच ले जाने में विफल जरूर हो जाते है़ं नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने, तो देश में जातिवाद का मुद्दा नहीं बना था. नरेंद्र मोदी ने विकास को मुद्दा बनाया़ लेकिन देश में जातीय व्यवस्था इतनी मजबूत है कि यह फिर से मुद्दा बन जाता है. यह सरकार सबके लिए काम कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement