18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरी में बांग्ला फिल्म एक अनोखी रात की शूटिंग

सिल्ली, मुरी व आसपास की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जा रहा है दृश्य मुरी : मुरी, सिल्ली व आसपास की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माताओं को लुभाने लगी है. गुरुवार की शाम छोटा मुरी के इलाके में बांग्ला फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. मुरी पोस्ट अॉफिस के समीप के घरों में कई शॉट फिल्माये गये. कई […]

सिल्ली, मुरी व आसपास की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जा रहा है दृश्य

मुरी : मुरी, सिल्ली व आसपास की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्माताओं को लुभाने लगी है. गुरुवार की शाम छोटा मुरी के इलाके में बांग्ला फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. मुरी पोस्ट अॉफिस के समीप के घरों में कई शॉट फिल्माये गये. कई दृश्यों की शूटिंग सिल्ली के हिरण पार्क में भी हुई. कोलकाता की दिशिता टेली मीडिया इंटरटेनमेंट के बैनर तले रुद्रनील चौधरी के निर्देशन में एक अनोखी रात नामक फिल्म की शूटिंग हो रही है. फिल्म में मुंबई से साहिल, टॉलीवुड के रीक्ष, जास सरकार, जीनिया के अलावे झारखंड की प्रसिद्ध गायिका व कलाकार मोनिका मुंडू खास भूमिका में नजर आयेंगी. झॉलीवुड की सुप्रिया दत्ता, देवश राय, शक्ति डे आदि भी काम कर रहे हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर यूसुफ खान ने बताया कि यह फिल्म बंगला व हिंदी दोनों भाषा में बनेगी. झारखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्म का सीन करने का अलग ही अनुभव हो रहा है. सिल्ली, मुरी के हिरण पार्क, धरमपुर, कोचो, हजाम समेत कई अन्य जगहों में नौ जून तक शूटिंग की जायेगी. शूटिंग टीम तुलिन के सन्यासी लॉज में ठहरी है. फिल्म में गीत व पटकथा नरेश पटघरा तथा संगीत कोको का है. स्वर मो अजीज अन्नेशा, रूपम कर व शुभोमिता ने दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें