18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थलगड़ी के लिए लोगों को उकसाने वाले यूसुफ पूर्ति के खिलाफ दर्ज हैं नौ केस, नहीं हो रही कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय ने भी रिपोर्ट में कहा, आवश्यक है गिरफ्तारी रांची : पुलिस मुख्यालय के अधिकारी खूंटी में पत्थलगड़ी को लेकर जिस यूसूफ पूर्ति को मुख्य चेहरा मानते हैं, उसके खिलाफ अपनी रिपोर्ट में यह तक लिख चुके हैं कि पत्थलगड़ी के विवाद को शांत करने के लिए यूसुफ पूर्ति उर्फ प्रोफेसर की गिरफ्तारी बेहद […]

पुलिस मुख्यालय ने भी रिपोर्ट में कहा, आवश्यक है गिरफ्तारी
रांची : पुलिस मुख्यालय के अधिकारी खूंटी में पत्थलगड़ी को लेकर जिस यूसूफ पूर्ति को मुख्य चेहरा मानते हैं, उसके खिलाफ अपनी रिपोर्ट में यह तक लिख चुके हैं कि पत्थलगड़ी के विवाद को शांत करने के लिए यूसुफ पूर्ति उर्फ प्रोफेसर की गिरफ्तारी बेहद आवश्यक है.
उसके खिलाफ खूंटी के विभिन्न थाना में 24 जून 2017 से लेकर 27 अप्रैल 2018 तक नौ केस दर्ज हो चुके हैं. अधिकांश केस में पुलिस वारंट भी प्राप्त कर चुकी है. लेकिन हैरत यह है कि खूंटी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जो समझ से परे है़
पत्थलगड़ी के लिए लोगों को करता है प्रेरित : मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि एक ओर जहां अनुसंधान पूरा करने के पहले कुछ केस में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट हासिल कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर कुछ केस में यूसुफ सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करने के लिए खूंटी पुलिस ने अनुरोध भी किया है.
दूसरी तरफ, यूसुफ एक के बाद एक केस दर्ज होने के बावजूद पत्थलगड़ी करता जा रहा है और इसके लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है. केस में कार्रवाई की यह स्थिति तब है जब पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारी बैठक कर केस का रिव्यू कर चुके हैं और मामले में कार्रवाई को लेकर खूंटी पुलिस से जानकारी लेते रहे हैं.
कब किस थाना में यूसुफ पूर्ति के खिलाफ दर्ज हुआ केस
24 जून 2017: यूसुफ पूर्ति सहित 18 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
25 अगस्त 2017: यूसुफ पूर्ति सहित 21 नामजद के अलावा 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
05 फरवरी 2018: खूंटी थाना में यूसुफ पूर्ति सहित 14 नामजद के अलावा 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज.
09 फरवरी 2018: मुरहू थाना में यूसुफ पूर्ति सहित 17 नामजद के अलावा 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज.
09 मार्च 2018: खूंटी थाना में यूसुफ पूर्ति सहित 27 नामजद और 1000 से अधिक अज्ञात पर केस दर्ज.
13 मार्च 2018: मुरहू थाना में यूसुफ पूर्ति सहित 11 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
20 मार्च 2018: मुरहू थाना में यूसुफ पूर्ति सहित 29 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
25 मार्च 2018: अड़की थाना में यूसुफ पूर्ति सहित सात नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज .
27 अप्रैल 2018: अड़की थाना में यूसुफ पूर्ति उर्फ प्रोफेसर सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें