21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष ने ठोका ताल, कहा, सेमीफाइनल जीत लिया अब फाइनल में भी यही टीम करेगी मुकाबला

उपचुनाव के परिणाम से विपक्ष उत्साहित, दलों की एकता और होगी अब मजबूत रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में विपक्ष ने मजबूत किलाबंदी की थी और कार्यकर्ताओं ने यह लड़ाई जीती है़ कांग्रेस, झाविमो, राजद, वामदल, बसपा सहित सभी विपक्षी […]

उपचुनाव के परिणाम से विपक्ष उत्साहित, दलों की एकता और होगी अब मजबूत
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में विपक्ष ने मजबूत किलाबंदी की थी और कार्यकर्ताओं ने यह लड़ाई जीती है़
कांग्रेस, झाविमो, राजद, वामदल, बसपा सहित सभी विपक्षी दलों का सहयोग मिला़ इस चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है़ षड्यंत्र की हार हुई है़ सहनशीलता जीती है़ अहंकार हार गया है़ झारखंड और झारखंडी जीते है़ं आग की लपटें दिल्ली तक जायेंगी़ बड़े संघर्ष की तैयारी है़ श्री सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से राज्य में सरकार काम नहीं कर रही है़
भ्रष्टाचार में अव्वल है़ ऐसी सरकार को जनता ने नकार दिया है़ श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि चुनाव में जितने भी सवाल आये, सारे सवालों का जवाब जनता ने दे दिया है़ भाजपा और आजसू दोनों ने विधानसभा में षड्यंत्र किया़ दुष्प्रचार का सहारा लिया़
सोशल मीडिया में गलत पोस्ट चलाये गये़ धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने सबकुछ विफल कर दिया़ चुनाव में मतदाताओं को धमकी से लेकर प्रलोभन तक दिया गया़ जेसीबी, स्कॉरपियो से लेकर बुलेट और पैसे बांटे गये़ श्री सोरेन ने कहा कि किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा़
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी : डॉ अजय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि सिल्ली एवं गोमिया की जीत लोकतंत्र की जीत है़ अहंकार की हार हुई़ दोनों विधानसभाओं की जीत ने बता दिया कि 2019 में क्या होने वाला है़ आनेवाले समय में यूपीए 14 लोकसभा सीट जीतेगी और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी़
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के कुशासन के खिलाफ स्वत: स्फूर्त आक्रोश घर कर गया है और आज के उपचुनाव का परिणाम उसका ज्वलंत उदाहरण है़ झारखंड समेत देश में जहां भी उपचुनाव हुए जनता ने भाजपा के विरुद्ध विपक्षी गठबंधन को पसंद किया है़ झारखंड में आनेवाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन की जीत होगी़
फाइनल में भी यही टीम रहेगी : सुखदेव
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनाक्रोश सामने आया है़ यह सेमीफाइनल था़ फाइनल में यही टीम रहेगी़ हम फाइनल भी जीतेंगे़
श्री भगत ने कहा कि भाजपा की लगातार हार हो रही है़ उपचुनाव जीत नहीं पा रहे हैं, लेकिन अहंकार में परिवर्तन नहीं हुआ है़ मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जैसे सम्मानित नेता के बारे में टिप्पणी करते है़ं वह राजनीतिक संस्कार भी भूल गये है़ं चाल-चरित्र की बात करने वाली भाजपा राजनीतिक संस्कार ही भूल गयी है और जनविरोधी काम कर रही है.
सरकार की नीतियों के खिलाफ वोट : बलमुचु
पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा है कि विकास के नाम पर सरकार भ्रम फैला रही है़ सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों ने वोट किया़ एनडीए को आने वाले दिनों में जनता सबक सिखायेगी़ हर तरफ आक्रोश का माहौल है़ केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों ने जनता त्रस्त है़
जनता का भाजपा से मोह भंग : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जनता ने भाजपा और आजसू को नकार दिया है़ सच्चाई की जीत हुई है़
झूठ और फरेब हार गया है़ भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है़ भाजपा–आजसू गठबंधन की सरकार ने उपचुनाव प्रभावित करने के लिए हर हथकंडे अपनाये, लेकिन जनता के सामने एक न चली़ जनता अब भाजपा के चाल, चेहरे और चरित्र को समझने लगी है़ भाजपानीत सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता भाजपा को अब हाशिये पर धकेलने लगी है़ उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है़
गठबंधन के पक्ष में हैं सरकार से नाराज लोग
कांग्रेस नेताओं ने सिल्ली व गोमिया में झामुमो की जीत पर हर्ष जताया है़
कांग्रेस नेता शशि भूषण राय, शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, अजय राय, आलोक कुमार दुबे, विनय सिन्हा दीपू, लाल किशोर नाथ शाहदेव, मदन मोहन शर्मा , जगदीश साहू, शकील अख्तर अंसारी, सत्यनारायण सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा सहित कई नेताओं ने गठबंधन के नेताओं को बधाई दी है़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जुमलेबाजी की सरकार से जनता नाराज है़ भाजपा और आजसू को जनता ने नकार दिया है़ जनता विपक्ष के गठबंधन के पक्ष में है़ राज्य में तानाशाही सरकार चल रही है़ सरकार की विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही है़ं आने वाले दिन में जनता भाजपा को सबक सीखा कर रहेगी.
महागठबंधन को करनी होगी तैयारी : बंधु
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि सिल्ली की जनता ने सीमा देवी को विजयी बना कर उनके पति व पूर्व विधायक अमित महतो को अपने अदालत से बाइज्जत बरी कर दिया है़ सिल्ली और गोमिया में महागठबंधन के नेता बधाई के पात्र है़ं जनता ने साजिश को समझ लिया था, इसलिए गठबंधन को जीत दिलायी. यह सेमीफाइनल था़ अब 2019 में फाइनल होगा़ महागठबंधन में शामिल दलों को ईमानदारी से धर्म का पालन करना होगा़ गठबंधन को मजबूत करना होगा़
हेमंत से मिलने पहुंचे डॉ अजय सहित कांग्रेस झाविमो के नेता, दी बधाई
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय ने उपचुनाव के परिणाम आने के बाद प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, केशव महतो कमलेश, राजीव रंजन प्रसाद, रवींद्र सिंह, अजय नाथ शाहदेव, अमिताभ रंजन, शशिभूषण राय, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, नेली नाथन, जगदीश साहू, सलीम खान, प्रेम कुमार सहित कई नेता हेमंत के आवास पहुंचे थे़ झाविमो के सरोज सिंह भी मिलने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें