21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों का सामान जब्त, दो घंटे में लौटाया

रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को सर्कुलर रोड स्थित प्रभात टावर के ग्राउंड फ्लोर में चल रही तीन फास्ट फूड दुकानों पर कार्रवाई की है. टीम ने अतिक्रमण करने के आरोप में इन दुकानों के गैस सिलिंडर व चूल्हे जब्त कर लिये. हालांकि, दो घंटे बाद ही इन दुकानों से […]

रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को सर्कुलर रोड स्थित प्रभात टावर के ग्राउंड फ्लोर में चल रही तीन फास्ट फूड दुकानों पर कार्रवाई की है. टीम ने अतिक्रमण करने के आरोप में इन दुकानों के गैस सिलिंडर व चूल्हे जब्त कर लिये.
हालांकि, दो घंटे बाद ही इन दुकानों से दो-दो हजार जुर्माना वसूल कर इन्हें चूल्हा व गैस सिलिंडर वापस दे दिया. इस दौरान निगम के टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे पार्किंग पर टेबल व कुर्सी लगाकर न्यूसेंस पैदा नहीं करेंगे. साथ ही दुकान के ऊपर में फ्लैट पर रहनेवाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखेंगे.
…और बैकफुट पर आ गये निगम के अधिकारी : इंफोर्समेंट अफसरों की टीम प्रभात टावर में आयी तो थी अतिक्रमण हटाने के लिए. लेकिन, जैसे ही टीम ने दुकानदारों का सामान जब्त किया, पुलिस विभाग के एक अधिकारी की पैरवी आ गयी. इसके बाद इंफोर्समेंट अफसरों ने दुकानदारों पर मेहरबानी दिखायी और सभी जब्त सामान मात्र दो घंटे में ही लौटा दिये. अपार्टमेंट के लोग इससे आश्चर्य चकित थे.
परेशानी ऐसी कि किसी से साझा भी नहीं कर सकते : जी प्लस फोर प्रभात टावर के ग्राउंड फ्लोर पर चार दुकानें हैं. इन दुकानों में से तीन दुकान फास्ट फूड की हैं.
वहीं, चौथी दुकान स्टेशनरी की है. तीन फास्ट फूड के दुकानों पर रात दिन बड़े-बड़े चूल्हे जलते रहते हैं. इस कारण प्रथम तल्ले में रहनेवाले लोगों के फर्श तक इन चूल्हे के तपिश से गर्म हो जाती है. लोग फर्श पर खाली पैर चल भी नहीं पाते हैं. लोगों की मानें, तो इनके चूल्हे से दिन भर धुआं निकलता रहता है. जिस कारण हम अपने फ्लैट के दरवाजे व खिड़की भी रात-दिन बंद करके रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें