Advertisement
रांची : लोगों ने बनायी मानव शृंखला, जमीन अधिग्रहण का किया विरोध
कांटाटोली फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए फिर हटाया गया अतिक्रमण. जिला प्रशासन, जुडको और नगर निगम की टीम का हुआ विरोध रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का गुरुवार को जोरदार विरोध हुआ. अधिग्रहण के लिए जैसे ही जिला प्रशासन, जुडको और रांची नगर निगम की टीम बहूबाजार रोड […]
कांटाटोली फ्लाइ ओवर निर्माण के लिए फिर हटाया गया अतिक्रमण. जिला प्रशासन, जुडको और नगर निगम की टीम का हुआ विरोध
रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का गुरुवार को जोरदार विरोध हुआ. अधिग्रहण के लिए जैसे ही जिला प्रशासन, जुडको और रांची नगर निगम की टीम बहूबाजार रोड पहुंची, यहां लोग एकजुट हो गये. लोगों ने मानव शृंखला बनाकर विरोध शुरू कर दिया .
विरोध का नेतृत्व कर रहीं पूर्व मेयर रमा खलखो ने सवाल उठाया कि आखिर किस प्रक्रिया के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है?
जबकि, लोगों को इस मामले में ठीक ढंग से जानकारी तक नहीं दी गयी है. विरोध को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. इसके बाद बहूबाजार जानेवाली सड़क में पांच घर और चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया.
आधा दर्जन लोगों की जमीन की हुई मापी : जुडको के इस अभियान पर कुछ लोगों ने सवाल उठाये. इसके बाद जुडको की टीम ने फिर से मापी कर बताया कि उनके घर का कितना हिस्सा मापी में जा रहा है. प्रशासन की कड़ाई को देखते हुए वाइएमसीए के पास कुछ लोगों ने अपने घर और चहारदीवारी को स्वयं तोड़ना शुरू कर दिया. इन लोगों ने कहा कि उन्हें एक दिन का समय दिया जाये. इस पर टीम ने उन्हें 25 मई तक का समय दिया.
पेट्रोल पंपकर्मी के साथ भिड़े मीडियाकर्मी : बहूबाजार के एक पेट्रोल पंप के संचालक और कर्मचारी वहां अभियान का कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी से उलझ गये. पंप के संचालक ने यहां मीडियाकर्मियों पर बाउंड्री तुड़वाने का आरोप लगाया.
इस दौरान पंप का एक कर्मचारी अपने मोबाइल से मीडियाकर्मियों की गतिविधि की रिकार्डिंग करने लगा. मीडियाकर्मियों ने इसके लिए मना किया, तो वह मीडियाकर्मियों से ही उलझ गया. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी. इसमें पेट्रोल पंपकर्मी का सर फूट गया. मौके पर उपस्थित पुलिस के जवानों ने मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement