रांची : एचइसी रूसी कंपनी से पानी जहाज उपकरण बनाने के लिए तकनीक लेगा, ताकि इसका निर्माण यहां किया जा सके. इसके लिए रूसी कंपनी रोसोबोरेम अौर बी शीप यार्ड कंपनी का सात सदस्यीय दल 28 से 31 मई तक एचइसी का दौरा करेगा.
इस संबंध में सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि दोनों कंपनी के अभियंता यहां के आधारभूत संरचना को देखेंगे और उसके बाद यहां के अधिकारियों के साथ बातचीत कर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रूस के दौरे के क्रम में एचइसी के निदेशक मार्केटिंग राणा एस चक्रवर्ती ने दोनों कंपनी का दौरा किया था अौर वहां कंपनी के कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त की. यह तकनीक एचइसी के पास होने से विदेशी पूंजी की बचत होगी. वहीं, दूसरी ओर एचइसी ने रूस की कंपनी ओकेपीएम के साथ गत दिनों एक समझौता किया है.
यह समझौता परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए उपकरण बनाने के उद्देश्य किया गया है. मास्को में पिछले शुक्रवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. एचइसी की ओर से निदेशक मार्केटिंग राणा एस चक्रवर्ती और ओकेपीएम की ओर से वीवी पेट्रोनिन ने हस्ताक्षर किये.