रांची : गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में गंगा आरती सेवा ट्रस्ट बक्सर की ओर से 24 मई को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में रांची के चार रचनाकारों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित रचनाकारों में झारखंड हिंदी-साहित्य संस्कृति मंच के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव निरंकुश, उपाध्यक्ष प्रशांत करण, पूजा शकुंतला शुक्ला और शिल्पी कुमारी सुमन शामिल हैं.
आमंत्रण मिलने पर अखिल भारतीय काव्यगोष्ठी में भाग लेने के लिए बुधवार को तीन रचनाकार रांची से बक्सर के लिए रवाना हो गये, जबकि उपाध्यक्ष प्रशांत करण की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से वह नहीं जा सके.