छह मई को हुई थी विकास टोप्पो की हत्या, पर अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा में विकास टोप्पो हत्याकांड में आरोपी अतिक कच्छप को गिरफ्तार नहीं करने पर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जगन्नाथपुर थाना का घेराव किया. घेराव करने पहुंची महिलाओं ने जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कर्मकार से पूछा : हत्या के 15 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपी अतिक कच्छप को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है. इस पर थानेदार महिलाओं पर भड़क गये. उन्होंने कहा 15 दिन क्या, 15 माह भी लग सकते हैं. पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. आपलोग उसे पकड़ कर पुलिस को क्यों नहीं सौंपते हैं.
इस पर महिलाओं ने कहा कि 12 मई को अतिक कच्छप गांव में घूम रहा था. इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गयी थी. लेकिन पुलिस 1.30 घंटे बाद गांव पहुंची. तब तक आरोपी गांव से भाग निकला. इस बात पर थानेदार और भड़क गये. उन्होंने महिलाओं पर केस करने की चेतावनी देते हुए थाने से जाने को कहा. तब आक्रोशित महिलाओं ने थाना गेट का घेराव कर दिया. थोड़ी देर बाद आक्रोशितों के समर्थन में कांग्रेस नेता आलोक दुबे और वार्ड पार्षद सबिता लिंडा भी वहां पहुंची.
थाना में जमीन कारोबारियों को बैठाने का थानेदार पर आरोप
आक्रोशित महिलाओं ने कहा : थानेदार थाना में जमीन कारोबारियों को बैठा कर रखते हैं. वे आमलोगों की शिकायतें नहीं सुनते हैं़ साथ ही अपराधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं. इधर, घेराव की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी विकास पांडेय वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को तीन दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. पार्षद सबिता लिंडा ने कहा जगन्नाथपुर पुलिस लटमा रोड में गश्त करने तक नहीं आती. वहीं आलोक दुबे ने कहा कि पुलिस का अपराधियों पर अंकुश नहीं है. पुलिस केवल जमीन के कारोबार में व्यस्त है.
उल्लेखनीय है कि छह मई की रात विकास टोप्पो की हत्या हुई थी. सात मई को पुलिस ने उसका शव बरामद किया था. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उसने हत्या के आरोपी की पहचान अतिक कच्छप के रूप में की थी. पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी भी की, लेकिन आरोपी पुलिस को नहीं मिला.