23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैमारा घाटी में चार वाहनों की टक्कर, ट्रक के नीचे घुसी मोटरसाइकिल महिला का पैर कट कर हुआ अलग

घटना में पांच लोग घायल आइएएस अधिकारी ने घायल महिला की मदद की, गाड़ी की व्यवस्था कर पहुंचाया अस्पताल बुंडू : रांची-टाटा मार्ग (एनएच-33) पर तैमारा घाटी में निर्माणाधीन पुल के समीप चार वाहनों की आपस में टक्कर होने से ड्राइवर, खलासी सहित पांच लोग घायल हो गये. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला […]

घटना में पांच लोग घायल
आइएएस अधिकारी ने घायल महिला की मदद की, गाड़ी की व्यवस्था कर पहुंचाया अस्पताल
बुंडू : रांची-टाटा मार्ग (एनएच-33) पर तैमारा घाटी में निर्माणाधीन पुल के समीप चार वाहनों की आपस में टक्कर होने से ड्राइवर, खलासी सहित पांच लोग घायल हो गये. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला का पैर कट कर अलग हो गया. घटना मंगलवार शाम लगभग 4.30 बजे की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालकों ने एक-दूसरे को ओवरटेक करने के क्रम में संतुलन खो दिया, जिसके कारण घटना घटी. इस दौरान आइएएस अधिकारी सह उद्योग निदेशक के रविकुमार जमशेदपुर में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूफैक्चर कलस्टर के रोड शो में भाग लेने के बाद वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना में घायल महिला को न केवल अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की बल्कि अपने बॉडीगार्ड को भी अस्पताल भेजा.
जब महिला चली गयी, तो उन्हें पता चला कि उसका कटा हुआ पैर यहीं रह गया है. इसके बाद कटे हुए पैर को उन्होंने एक झोले में रखवाकर अपने बॉडीगार्ड को तत्काल रिम्स भेजा. बॉडीगार्ड एक स्थानीय युवक की बाइक से कटे हुए पैर को लेकर रिम्स गया.
नहीं जुड़ सका महिला का पैर
इधर, घायल महिला को रिम्स में भर्ती कराने के बाद तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया. कार्डियोवास्कुलर सर्जन डॉ अंशुल कुमार व पीजी डॉक्टर लाल बहादुर ने महिला का पैर जोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. डॉक्टरों का कहना है कि घटना में महिला का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए इसे जोड़ने में कामयाबी नहीं मिली़
घटना के बाद सड़क पर लगी जाम
घटना के बाद दशम फॉल पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिम्स भेज दिया गया था. इधर, एक साथ बीच सड़क पर चार वाहनों के टकराने से एनएच-33 जाम हो गया. दशम फॉल पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जाम लगभग डेढ़ घंटा तक लगी रही. घायलों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें