Advertisement
झारखंड : 2019 की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता : अन्नपूर्णा
रांची : प्रदेश राजद ने रविवार को नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की. प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जायें. यह भी कहा कि प्रत्येक माह जिला कमेटी की बैठक सुनिश्चित करें. पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी को मजबूत करें. बैठक […]
रांची : प्रदेश राजद ने रविवार को नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की. प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जायें. यह भी कहा कि प्रत्येक माह जिला कमेटी की बैठक सुनिश्चित करें. पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी को मजबूत करें.
बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत एक जून को देवघर में व एक जुलाई को कोल्हान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. अन्य जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि बाद में तय की जायेगी. साथ ही पांच जुलाई को सभी जिलों में पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गोमिया और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे.
कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में तीन दिनों तक राजनीतिक ड्रामा किया. भाजपा अपने अनुसार नियम कानून बनाना चाहती है तथा संविधान बदलने की बात करती है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. झारखंड इसका उदाहरण है. यहां भी भाजपा दूसरे दल के विधायक को तोड़ कर सरकार चला रही है. कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर लोकतंत्र को बचाया है.
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रधान सचिव संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, रामचंद्र सिंह, पूर्व सांसद घुरन राम, अभय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव कैलाश यादव, हरीश श्रीवास्तव, राजेश यादव, हाजी जुबैर भाई, सत्य रूपा पांडेय, मो फिरोज, अब्दुल खालिक, राम कुमार यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement