Advertisement
500 से ज्यादा को अफसर एवं कर्मचारियों को नोटिस
पूरा विस सचिवालय जांच के दायरे में रांची : विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति मामले में अब तक 500 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मियों को मामले की जांच कर रहे विक्रमादित्य आयोग ने नोटिस भेजा है. इसमें विधानसभा में कार्यरत अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग मामले में नोटिस भेजा गया […]
पूरा विस सचिवालय जांच के दायरे में
रांची : विधानसभा नियुक्ति-प्रोन्नति मामले में अब तक 500 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मियों को मामले की जांच कर रहे विक्रमादित्य आयोग ने नोटिस भेजा है. इसमें विधानसभा में कार्यरत अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग मामले में नोटिस भेजा गया है़
पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम के कार्यकाल में लगभग छह सौ लोग अलग-अलग पदों पर नियुक्त हुए. इन सभी की नियुक्ति में अनियमितता से संबंधित जवाब मांगा गया है़ इसके साथ ही देवघर विद्यापीठ से डिग्री हासिल करनेवालों से आयोग ने प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर जानकारी मांगी है़ विधानसभा में नियुक्त हुए वरीय प्रतिवेदक, प्रतिवेदक, लिपिक, विपत्र लिपिक, टंकक, सुरक्षा प्रहरी, चालक सहित कई पदों पर नियुक्त हुए लोग भी जांच के दायरे मेें है़ं
अनुसेवक और सहायक बड़ी संख्या में बहाल किये गये थे़ इसमें ज्यादातर पैरवी पुत्र थे़ इनकी नियुक्ति-प्रोन्नति को लेकर आयोग ने कई तरह की अनियमितता पायी है़ आयोग ने इनसे इनका पक्ष भी पूछा है़ इस तरह झारखंड विधानसभा का पूरा सचिवालय जांच के दायरे में आ गया है़
नामधारी-आलमगीर से भी मांगा पक्ष, स्पीकर से मांगा था जवाब : विक्रमादित्य आयोग ने राज्य के पहले स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम और शशांक शेखर भोक्ता से भी पक्ष मांगा है़ पूर्व स्पीकर श्री नामधारी और आलमगीर आलम से नियुक्ति मामले में पक्ष रखने को कहा है़
वहीं पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता से सहायकों को प्रोन्नत कर प्रशाखा पदाधिकारी और दूसरे अधिकारियों को प्रोन्नत करने के मामले में पक्ष रखने को कहा गया है़ वर्तमान स्पीकर दिनेश उरांव को भी आयोग ने पत्र भेज कर कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी़ विस स्पीकर ने अधिकवक्ता के माध्यम से जवाब दिया था़
राजनेताओं के सगे-संबंधी की पड़ताल की, तथ्य मिले : जांच आयोग ने विधानसभा में बहाल होने वाले राजनेताओें के सगे-संबंधी के बाबत कई तथ्य जुटाये है़ं इन पैरवी पुत्रों के स्थायी पता की पड़ताल की गयी है़ कई पहलुओं को जोड़ते हुए राजनेताओं के पैरवी से जुड़े तथ्य सामने आये है़ं आयोग ने अलग-अलग जिलों में पत्राचार कर विधानसभा में कार्यरत कर्मियों के संबंध में जानकारी ली है़
स्पीकर इंदर सिंह नामधारी के समय इन पदों पर बहाली हुई
अनुसेवक 143
प्रतिवेदक 24
वरीय प्रतिवेदक 5
लिपिक 12
टंकक 8
चालक 15
वाहन पर्यवेक्षक 3
दफ्तरी 2
अभिलेखक वाहक 2
ट्रेजरी सरकार 2
गेस्टेसनर 1
प्रूफ रीडर 2
फैक्स ऑपरेटर 1
फोटो स्टेट करनेवाला 1
ध्वनि नियंत्रक 1
प्रधान महिला सुरक्षा प्रहरी 1
सुरक्षा प्रहरी (पुरुष) 5
स्पीकर आलमगीर आलम के समय इन पदों पर हुई थी बहाली
सहायक 150
चालक 40
माली 20
निजी सहायक 15
सुरक्षा प्रहरी, महिला 10
उर्दू शाखा में बहाली 7
दरबान 15
फर्राश 35
मेहतर 35
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement