Advertisement
बोधगया और पटना बम ब्लास्ट मामला : भाई ने कहा, ब्लास्ट में मंजर को दोषी साबित कर दे, तो एनआइए को इनाम दूंगा
अजय दयाल बरियातू बस्ती निवासी मंजर इमाम को सजा सुनाये जाने के बाद मंजर के भाई चांद ने कहा रांची : बरियातू मसजिद के सदर व बरियातू बस्ती निवासी स्वर्गीय अली इमाम के छोटे पुत्र मंजर इमाम व बरियातू जोड़ा तालाब रोड के निवासी दानिस रियाज को एर्नाकुलम की अदालत ने मंगलवार को सजा सुनायी. […]
अजय दयाल
बरियातू बस्ती निवासी मंजर इमाम को सजा सुनाये जाने के बाद मंजर के भाई चांद ने कहा
रांची : बरियातू मसजिद के सदर व बरियातू बस्ती निवासी स्वर्गीय अली इमाम के छोटे पुत्र मंजर इमाम व बरियातू जोड़ा तालाब रोड के निवासी दानिस रियाज को एर्नाकुलम की अदालत ने मंगलवार को सजा सुनायी.
मंजर इमाम के भाई मो सबदर इमाम उर्फ चांद ने कहा कि मंजर को केवल सिमी के सदस्य होने पर सजा सुनायी गयी है. उसे बोधगया और पटना में हुए बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड कहा जा रहा है़ जबकि दोनों घटना मंजर इमाम की गिरफ्तारी के बाद हुई है़ ऐसे में दोनों घटनाओं में उसकी संलिप्तता कैसे हो सकती है. यदि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) उसे सिद्ध कर दे, तो मैं एजेंसी को इनाम दूंगा़ गौरतलब है कि कुछ साल पहले मंजर इमाम की गिरफ्तारी कांके थाना क्षेत्र से हुई थी़ वह कांके होते हुए अपने घर बरियातू आ रहा था़ जबकि दानिश रियाज की गिरफ्तारी अहमदाबाद से हुई थी.
दानिश आंध्र प्रदेश के साइबर सिटी स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था, जबकि मंजर इमाम रांची विवि के उर्दू विभाग का टॉपर रहा है. दानिश अभी साबरमती जेल में जबकि मंजर इमाम तिहाड़ जेल में बंद है़ मंगलवार को स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकी ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के आरोप में दानिश रियाज और मंजर इमाम को एर्नाकुलम की अदालत ने सजा सुनायी है़
मंजर को बोधगया और पटना में हुए ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कहा जाना गलत
हाइकोर्ट जायेंगे, वहां से जमानत मिलने की उम्मीद
अभी लोअर कोर्ट से मंजर इमाम को सजा मिली है़ हम लोग हाइकोर्ट जायेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि हाइकोर्ट से उसे जमानत मिल जायेगी. इसके लिए हमलोगों ने बड़ा वकील भी रखा है. हमारे वकील बता देंगे कि मंजर इमाम पटना व बोधगया ब्लास्ट में शामिल नहीं था, क्योंकि एनअाइए के पास इसका कोई सबूत नहीं है़ उसने कहा कि एनआइए ने बताया है कि मंजर इमान ने पहाड़ में चढ़ने, तैरने और तरह-तरह के वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली है. इससे यह कहां सिद्ध हो जाता है कि वह आतंकवादी है़
मसजिद कमेटी के सदस्य हैं मंजर के दोनों भाई
मंजर इमाम के बड़े भाई हैदर इमाम व दूसरा भाई मो सबदर इमाम उर्फ चांद दोनों बरियातू मसजिद कमेटी के सदस्य है़ं वर्तमान में मसजिद का जीर्णोद्धार हो रहा है. दाेनों भाई उसमें तन-मन-धन से लगे हुए है़ं उनका अपना एक प्राइवेट स्कूल भी चलता है़ उस स्कूल में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. उनके स्कूल से पढ़ कर निकले काफी बच्चे अच्छा काम कर रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement