नगर आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
Advertisement
पांच मंजिला भवन सील पांच लाख रुपये जुर्माना
नगर आयुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई रांची : रांची नगर निगम के टाउन प्लानिंग सेक्शन के अभियंताओं की टीम ने सोमवार को एसएन गांगुली रोड स्थित पांच मंजिला भवन को सील कर दिया. टीम का नेतृत्व टाउन प्लानर उदय शंकर सहाय कर रहे थे. यह कार्रवाई नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश […]
रांची : रांची नगर निगम के टाउन प्लानिंग सेक्शन के अभियंताओं की टीम ने सोमवार को एसएन गांगुली रोड स्थित पांच मंजिला भवन को सील कर दिया. टीम का नेतृत्व टाउन प्लानर उदय शंकर सहाय कर रहे थे. यह कार्रवाई नगर आयुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश पर की गयी है.
आरोप है कि बिल्डर श्याम कुमार जालान ने अवैध रूप से इस भवन का निर्माण करवाया था. नगर आयुक्त के कोर्ट में इससे संबंधित शिकायतवाद दर्ज कराया गया था. कोर्ट ने पांच नवंबर 2015 को बिल्डर पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. इस आदेश के विरोध में बिल्डर ने ट्रिब्यूनल में अपील की थी. लेकिन, ट्रिब्यूनल ने आवेदक को वापस नगर आयुक्त के कोर्ट में भेज दिया.
समय पर समय मांगते रहे, लेकिन नहीं पेश किया नक्शा : नगर आयुक्त के कोर्ट में दोबारा जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो हर बार के सुनवाई में प्रतिवादी केवल समय की मांग करता रहा. कई सुनवाई में नक्शा नहीं जमा करने के बाद नगर आयुक्त ने यह आदेश दिया : ऐसा प्रतित होता है कि प्रतिवादी केवल न्यायालय के समय को बरबाद कर रहे हैं. इसलिए बिल्डर पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए इस भवन को तत्काल तोड़ने का आदेश जारी किया जाता है. नगर आयुक्त द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक इस भवन का सील तब तक नहीं खुलेगा, जब तक भवन निर्माता खुद इस भवन को तोड़ नहीं ले.
नगर आयुक्त का आदेश
एसएन गांगुली रोड स्थित पांच मंजिला भवन को
किया गया है सील
बिल्डर श्याम कुमार जालान पर अवैध रूप से इस भवन का निर्माण कराने का आरोप
जब तक निर्माता नहीं तोड़ेगा भवन, तब तक नहीं खोली जायेगी सील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement