18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंथन l ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत प्रोजेक्ट भवन में हुई कार्यशाला, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा

रांची : ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन सुडा और डब्ल्यूएसयूपी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यशाला को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने संबोधित किया. इसमें श्री सिंह ने कहा कि केवल कानून बनाकर लोगों को खुले में शौच से […]

रांची : ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन सुडा और डब्ल्यूएसयूपी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यशाला को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने संबोधित किया.

इसमें श्री सिंह ने कहा कि केवल कानून बनाकर लोगों को खुले में शौच से नहीं रोका जा सकता. इसके लिए लोगों को खुद आगे आने होगा. दो लाख से ज्यादा शौचालय बनाये गये हैं. तीन हजार कम्यूनिटी टॉयलेट बनाये गये हैं. लोगों को अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा. रातों-रात तो सबकुछ ठीक नहीं हो सकता, लोगों को जागरूक करके ही ठीक हो सकता है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि जब दो अक्तूबर 2019 को देश महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहा हो, तो उनके चरणों में श्रद्धांजलि स्वरूप एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत सौंपा जाये. इस दिशा में झारखंड भी पीछे नहीं रहेगा.
जारी रहेगा खुले में शौच से मुक्ति का अभियान : कार्यशाला में राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि खुले शौच से मुक्ति के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है, उसे आगे भी जारी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में यह भी एक चुनौती होगी कि शौचालयों से निकलने वाले मल का निष्पादन कैसे हो. इस दिशा में कई शहरों में काम चल रहा है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में भी हम लगातार काम कर रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि हर शहर में डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा का उठाव अलग-अलग हो. साथ ही इसका डिस्पोजल भी वैज्ञानिक तरीके से किया जाये.
स्वच्छता अभियान में निजी क्षेत्र को भी जोड़ने की जरूरत : डब्ल्यूएसयूपी के कंट्री डायरेक्टर अखिलेश गौतम ने कहा कि स्वच्छता के अभियान को अब सरकारी कार्यक्रमों में बांधकर नहीं रखा जा सकता. जरूरत है कि समाज आगे आये और इसको स्वीकार करे. उन्होंने कहा कि अभियान में निजी क्षेत्र को भी अधिक से अधिक जोड़ने की जरूरत है. समाज के लोगों को आदर पूर्वक इसके लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है. क्योंकि केवल टॉयलेट निर्माण से हम अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो पायेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न नगर निकायों से आए अधिकारियों को प्रैक्टिकल करा कर कई अहम जानकारी दी गयी.
बोले मंत्री
कानून बनाकर लोगों को खुले में शौच से नहीं रोका जा सकता, लोगों को जागरूक होना होगा
राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक स्वच्छ व स्वस्थ भारत सौंपने का सपना
रांची नगर निगम को नहीं दे सकते स्वच्छता सर्टिफिकेट
मंत्री सीपी सिंह ने रांची नगर निगम की चर्चा करते हुए कहा : इस निगम को पूर्ण स्वच्छता का सर्टिफिकेट नहीं दे सकते. शहर की मुख्य सड़कें तो साफ रहती है, लेकिन गली-मोहल्ले में सफाई नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग भी दोषी हैं. सुबह सफाई होती है, तो बाद में गंदगी फैला देते हैं. श्री सिंह ने कहा कि स्वयं में बदलाव लाना होगा. न हम गंदगी करेंगे न ही करने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें