रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को डीसी राय महिमापत रे ने अपने सारे कोषांग प्रभारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सिल्ली में 278 बूथों पर मतदान होंगे. इसके लिए 56 पोलिंग पार्टियां बनायी जायेंगी. मतदान कर्मी एक दिन पहले ही अपने कलस्टर पर पहुंच जायें ताकि, वे मतदान के दिन समय पर बूथों पर मौजूद रहें. डीसी ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे, जहां एक मास्टर ट्रेनर व सुरक्षित मतदान कर्मी मौजूद रहेंगे.
डीसी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए हर बूथ पर पीने का पानी, ओआरएस का घोल, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था करें, ताकि मतदाता के अलावा मतदान केंद्र में मौजूद कर्मियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. वीवीपैट मशीन के संचालन का पूरा प्रशिक्षण कर्मियों को 14 मई को दिया जायेगा.
बैठक में पर्यवेक्षक ने कहा कि वीवीपैट मशीन बहुत से लोग पहली बार प्रयोग करेंगे, इसलिये इसके संचालन के लिए मतदान कर्मियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाये. पर्यवेक्षक ने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी पार्टी या उम्मीदवार के कार्यकर्ता बूथों से सटाकर अपना काउंटर न खाेलें. क्योंकि इससे टकराहट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बैठक में रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी भी मौजूद थे.