17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जनवरी 2018 काे प्रकाशित मतदाता सूची मान्य होगी

मतदान कर्मी अपने कलस्टर पर एक दिन पहले पहुंचेंगे पिछड़े जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे के क्रम में राज्य के पिछड़े जिलों की समीक्षा भी करेंगे. प्रधानमंत्री आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने झारखंड आ रहे हैं. वह सिंदरी स्थित […]

मतदान कर्मी अपने कलस्टर पर एक दिन पहले पहुंचेंगे

पिछड़े जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे के क्रम में राज्य के पिछड़े जिलों की समीक्षा भी करेंगे. प्रधानमंत्री आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने झारखंड आ रहे हैं. वह सिंदरी स्थित बंद एफसीआई कारखाना के स्थान पर एचयूआरएल फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वहां से पतरातू में राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल के प्रस्तावित 4000 मेगावाट पॉवर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने झारखंड प्रवास के दौरान सूबे के 19 पिछड़े जिलों में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने की इच्छा जतायी है. राज्य सरकार ने सभी पिछड़े जिलों के उपायुक्तों और विभागीय सचिवों को पूरी तैयारी के साथ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
देश भर में 115 पिछड़े जिलों की बनी है सूची : मालूम हाे कि नीति आयोग ने देश भर में 115 पिछड़े या आकांक्षी जिलों की सूची बनायी है. यह सभी जिले ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स समेत विकास के सभी पैमानों पर अत्यंत पिछड़े हैं. इनमें से 19 जिले (16 नक्सल प्रभावित) झारखंड के हैं. राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य चार जिले और नीति आयोग द्वारा चयनित दो जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण सूचकांक समेत अन्य विकासात्मक चुनौतियों पर काम किया है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, पाकुड़ व साहेबगंज के लिए 50 करोड़ रुपये प्रति जिला सांकेतिक राशि उपलब्ध करायी गयी है. कार्य योजना के आकार व आवश्यकता के आधार पर जिलों के बीच राशि का वितरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण पर फोकस कर काम किया जा रहा है. सभी उपायुक्तों को प्राप्त राशि, उसका उपयोग और योजना की पूरी विवरणी के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें