Advertisement
पिछले साल लापता हुए 91 नाबालिग का सुराग नहीं, इनमें 39 बच्चे, 52 बच्चियां
II प्रणव II रांची : झारखंड में पिछले साल कुल 255 नाबालिग लापता हुए. इनमें 107 बच्चे और 148 बच्चियां थी. विभिन्न थानों में इनकी गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी. पर पुलिस अब तक 164 लापता बच्चे अौर बच्चियों को ही बरामद कर पायी है. 91 बच्चे व बच्चियों का अब […]
II प्रणव II
रांची : झारखंड में पिछले साल कुल 255 नाबालिग लापता हुए. इनमें 107 बच्चे और 148 बच्चियां थी. विभिन्न थानों में इनकी गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी.
पर पुलिस अब तक 164 लापता बच्चे अौर बच्चियों को ही बरामद कर पायी है. 91 बच्चे व बच्चियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इनमें 39 बच्चे और 52 बच्चियां शामिल हैं. आशंका जतायी जा रही है कि इनमें से अधिकतर बच्चे ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार हुए हैं. मानव तस्कर इन्हें ले गये हैं.
एएचटीयू के बाद भी हो रही ट्रैफिकिंग : सरकार ने मानव तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए वर्ष 2011 में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) का गठन किया था. आठ जिले गुमला नगर थाना, सिमडेगा नगर थाना, खूंटी नगर थाना, दुमका नगर थाना, रांची कोतवाली थाना, पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा सदर थाना, लोहरदगा सदर थाना व पलामू सदर थाने में एएचटीयू का गठन भी किया गया था. पर इसके बाद भी मानव तस्करी का धंधा जारी है.
नाबालिग बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं. बच्चों की खोज के लिए सीआइडी द्वारा ऑपरेशन मुस्कान झारखंड के अलावा दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में चलाया गया था. जिसका परिणाम भी सामने आया था. हालांकि पिछले कई महीनों से यह ऑपरेशन बंद है.
काम की आड़ में होती है तस्करी
मानव तस्करी आदिवासी बहुल इलाके में अधिक हो रही है. बच्चों को घरेलू काम के बहाने ले जाया जाता है. बाल श्रम कानून का उल्लंघन कर उनसे दूसरा काम कराये जाते हैं. रेस्क्यू कर लाये गये बच्चों के पुनर्वास की भी उचित व्यवस्था नहीं है. उनकी मॉनिटरिंग भी नहीं होती. मजबूरन वे दोबारा ट्रैफिकिंग के शिकार हो जाते हैं.
किस जिले से कितने बच्चे-बच्चियां हुए लापता
जगह लापता लापता बरामद बरामद इनका
बच्चे बच्चियां बच्चे बच्चियां सुराग नहीं
रांची 06 01 01 00 05
खूंटी 14 08 11 07 04
गुमला 07 34 02 21 18
सिमडेगा 16 31 14 28 05
लोहरदगा 01 00 01 00 00
प सिंहभूम 09 07 01 00 14
पू सिंहभूम 02 27 02 23 04
सरायकेला 01 00 01 00 00
पलामू 11 08 08 02 09
गढ़वा 01 00 00 00 01
हजारीबाग 02 09 00 00 11
रामगढ़ 03 01 03 00 01
कोडरमा 03 01 03 01 00
गिरिडीह 01 02 00 01 02
बोकारो 07 10 06 08 03
देवघर 03 01 02 01 01
साहेबगंज 03 01 01 01 02
पाकुड़ 02 00 00 00 02
रेल धनबाद 03 03 03 01 02
रेल जमशेदपुर 12 04 09 02 05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement