15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नहीं दिख रही राहत की उम्मीद पूरी गर्मी कटती रहेगी बिजली, फिलहाल गर्मी से भी राहत नहीं, पारा 40 के पार

रांची : राजधानी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुधारने के लिए जो काम चल रहा है, उसकी रफ्तार काफी धीमी है. इससे पूरा शहर परेशान है. कार्य प्रगति पर होने की वजह से शहर में पांच से छह घंटों तक बिजली कट रही है. योजना जारी रहने पर पूरी गर्मी बिजली की समस्या से […]

रांची : राजधानी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुधारने के लिए जो काम चल रहा है, उसकी रफ्तार काफी धीमी है. इससे पूरा शहर परेशान है. कार्य प्रगति पर होने की वजह से शहर में पांच से छह घंटों तक बिजली कट रही है. योजना जारी रहने पर पूरी गर्मी बिजली की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.
शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम केवल 10 से 15 फीसदी ही हुआ है. पिछले 22 महीने में 41.5 किमी में से केवल 11 किमी ही अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हो सका है. घरेलू लाइन के लिए 965 किमी केबल बिछाया जाना था, लेकिन सिर्फ 100 किमी केबल बदला गया है. 51 किमी तक पुराने तारों को बदलना कार्य शुरू तक नहीं हुआ है.
4000 ट्रांसफार्मर में से 500 ही लगे हैं. 208 किमी नयी 11 केवी लाइन विस्तार में से मात्र 40 किमी काम पूरा हुआ है. सब स्टेशन निर्माण की रफ्तार भी बहुत मंद है. 33 केवी/11 केवी के 11 सबस्टेशन निर्माण के विरुद्ध एक ही पूरा किया जा सका है. 17 पुराने सब स्टेशन क्षमता विस्तार कार्य में से आठ और 28 किमी लंबी 33 केवी लाइन विस्तार का 18 किमी कार्य शेष है.
40 फीसदी काम पूरा करने का दावा : बिजली विभाग ओवरऑल 35 से 40 फीसदी काम करने का दावा करता है. 28 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस योजना का शुभारंभ राजभवन सब स्टेशन में किया था.
उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने की हिदायत एजेंसी एवं बिजली अफसरों को दी थी. समय पर कार्य पूरा करने का विशेष ध्यान रखने को कहा था. बिजली विभाग द्वारा काम कर रही एजेंसी पॉलीकैब को मार्च तक बिजली बंद करके होने वाले कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, एजेंसी ने किसी निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया.
ये हाल है!
बीते 22 महीने में 10 से 15 फीसदी तक ही हुआ है शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम
चार हजार में से 500 ही ट्रांसफार्मर लगे, 40 किमी तक ही हुआ 11 केवी लाइन का विस्तार
क्या है योजना
केंद्र सरकार ने वर्ष 2013 में री-स्ट्रक्चर्ड एक्सलरेटेड पावर डवलपमेंट एंड रिफार्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) योजना की शुरुआत की थी. अप्रैल 2016 में झारखंड में पॉलीकैब वायर को 395.26 करोड़ रुपये की योजना का काम सौंपा गया.
इस योजना के तहत अंडर ग्राउंड केबलिंग, नये सबस्टेशनों का निर्माण एवं पुराने का क्षमता विस्तार, 33 केवी एवं 11 केवी लाइन विस्तार, 11 केवी तार को एरियल बंच में बदलने, नए ट्रांसफार्मर लगाने, पुराने एवं जर्जर पोल हटाकर नये पोल लगाने तथा घरेलू लाइन को एरियल बंच केबल में बदलने सहित कई कार्य किये जाने हैं. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रांची में कई मोहल्ले में 1982 में लगाये गये पाेल व तार से बिजली की आपूर्ति की जाती है.
रांची : बढ़ती गर्मी के बीच राजधानी में हो रही बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नामकुम ग्रिड को कम बिजली मिलने के कारण मंगलवार सुबह 9:20 बजे से 10 बजे तक सभी सब स्टेशनों को बिजली कटौती करने का निर्देश दिया गया. उधर, राजभवन व गोंदा टाउन सब स्टेशन के पहाड़ी, रातू रोड, चांदनी चौक फीडर से लाइन की मरम्मत के कारणों से दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रखने की पूर्व सूचना दी गयी थी.
जबकि, सभी फीडरों से शाम छह बजे के बाद ही बिजली चालू की गयी. चांदनी चौक फीडर में शाम 7:30 बजे के बाद बिजली बहाल की गयी. शिवपुरी, आर्यपूरी, रातू रोड में इंद्रपुरी तक पहाड़ी टोला, मधुकम, हरमू रोड, चांदनी चौक, सर्वोदय नगर, गांधीनगर सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. कांके रोड व आसपास के इलाके में भी पूरे दिन बाधित बिजली रही.
मोरहाबादी सब-स्टेशन से छह घंटे बिजली नहीं मिली
मोरहाबादी सब स्टेशन से मंगलवार को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रही. इस अवधि में न्यू मोरहाबादी, हरिहर सिंह रोड, सरई टांड, तेतर टोली, मंडा बंगीचा, टैगोर हिल रोड, कुसुम विहार रोड, फुटबॉल स्टेडियम, बरियातू रोड, नगड़ा टोली, प्रेस क्लब, हॉकी स्टेडियम सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली.
आइटीआइ सब स्टेशन का ट्रांसफारमर नहीं बदला गया
आइटीआइ सब स्टेशन में जले पांच एमवीए के पावर ट्रांसफारमर को मंगलवार को भी नहीं बदला जा सका. इस कारण पिस्का मोड़, इटकी रोड, पंडरा रोड सहित अन्य संबंधित इलाकों के लोग परेशान हैं. कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के अौद्योगिक फीडर और कांके ग्रिड से बुढ़मू लाइन से बाधित बिजली आपूर्ति होती रही.
दिन में पांच-पांच बार कट रही है बिजली
चडरी सब स्टेशन से मंगलवार को दिन में पांच बार बिजली कटी. इस सब स्टेशन से वर्द्धमान कंपाउंड सहित अन्य इलाके को बिजली मिलती है. यह सब स्टेशन सेंट्रल डिवीजन के अंतर्गत आता है अौर बिजली कोकर डिवीजन में जाती है. इस कारण फ्यूज की मरम्मत को लेकर असमंजस की स्थिति बन जाती है. हालांकि, सेंट्रल डिवीजन के अधिकारी ने कहा कि मरम्मत की समस्या अब नहीं रहेगी.
फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, पारा 40 के पार
रांची : राज्य के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राजधानी पारा मंगलवार को भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. मौसम विभाग ने राजधानी का अधिकतम 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया. वहीं, कांके स्थित बीएयू के मौसम विभाग ने मंगलवार की दोपहर में अधिकतम 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया. मौसम विभाग ने कहा है कि आगे चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम सामान्य रहेगा. आकाश में बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है. बारिश नहीं होने के कारण गर्मी का एहसास ज्यादा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें