21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गोपाल कांप्लेक्स में लगी आग, फंसे 45 लोग, साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गये

रांची : रांची में कचहरी रोड स्थित गोपाल कांप्लेक्स में सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गयी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कांप्लेक्स की छत और विभिन्न तल्लों पर फंसे 45 लोगों को करीब साढ़े तीन घंटे तक चले रेस्क्यू […]

रांची : रांची में कचहरी रोड स्थित गोपाल कांप्लेक्स में सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गयी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कांप्लेक्स की छत और विभिन्न तल्लों पर फंसे 45 लोगों को करीब साढ़े तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला.
बताया जाता है कि आग सबसे पहले कांप्लेक्स के पहले तल्ले पर स्थित ड्रेस वाला के कपड़ा गोदाम में लगी. इसके बाद जवाहर तनेजा की कैलाश सर्जिकल दुकान को भी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सात तल्ले की यह इमारत पूरी तरह धुएं से भर गयी. इमारत के तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें तल्ले पर करीब 45 लोग फंस गये. इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. नीचे लगी आग और भारी धुएं के कारण सभी का दम घुटने लगा. किसी तरह फ्लैट से निकल कर कुछ लोग छत पर चढ़ गये. वहीं कुछ लोग अपने-अपने फ्लैट में ही फंसे रहे.
पहले आग बुझायी, फिर लोगों को निकाला : आग की सूचना रात करीब 7:45 बजे अग्निशमन के प्रभारी स्टेट फायर पदाधिकारी आरके ठाकुर को मिली. इसके बाद एक के बाद एक दमकल की छह गाड़ियां और 42 मीटर की एक हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुंची.
अग्निशमन विभाग की टीम ने सबसे पहले दोनों दुकानों में लगी आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों को बचाने की कवायद शुरू हुई. हाइड्रोलिक मशीन की कमान आरके ठाकुर ने खुद संभाली. सतर्कता को देखते हुए आसपास की बिजली काट दी गयी थी. लाइट के काटे जाने से पूरी इमारत अंधेरे में डूब गयी.
अग्निशमन विभाग की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन में लगी लाइट के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस मशीन के सहारे बचाव दल के लोगों ने विभिन्न तल्ले पर जाकर खिड़की के शीशे तोड़ बारी-बारी से लोगों को सुरक्षित निकाला. मौके पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और अग्निशमन के महासमादेष्टा सह होमगार्ड डीजी बीबी प्रधान भी पहुंचे. उन्होंने रेसक्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.
तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें तल्ले पर फंसे थे लोग
छत पर भी भाग कर पहुंचे थे कई लोग
06 गाड़ियां दमकल की और 01 हाइड्रोलिक मशीन लगायी गयी राहत कार्य में
तीन दर्जन से अधिक कर्मी अग्निशमन विभाग के जुटे रहे
पहले कपड़ा गोदाम में लगी आग
आग सबसे पहले पहले तल्ले पर स्थित ड्रेस वाला के कपड़ा गोदाम में लगी. जवाहर तनेजा की कैलाश सर्जिकल दुकान को भी चपेट में ले लिया. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है
चिखते-चिल्लाते रहे लोग, टॉर्च दिखा फंसे होने का कर रहे थे इशारा
घटना के बाद पूरी इमारत में लोग चिखते-चिल्लाते रहे. अंधेरा होने के कारण लोग अग्निशमन विभाग की टीम को टॉर्च से लाइट दिखा कर मदद की गुहार लगा रहे थे. कई लोगों ने दम घुटने से बचने के लिए इमारत में लगे शीशे को भी तोड़ डाला.
बचाव दल ने भी खिड़की में लगे शीशे को तोड़, विभिन्न फ्लैट में लगे एसी को हटा कर लोगों को सुरक्षित निकाला. कुछ बच्चे और वृद्ध को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, तो उन्हें मौके पर पहुंचे एंबुलेंस में ऑक्सीजन दी गयी.
बिना एनओसी का है सात मंजिला गोपाल कांप्लेक्स
1998 में बने गोपाल कांप्लेक्स को अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इस भवन के पार्किंग से लेकर चौथे तल्ले तक व्यावसायिक उपयोग किया जाता है. जबकि पांचवें से लेकर सातवें तल्ले तक आवासीय फ्लैट है.
नगर निगम की कार्यशैली पर भी उठे सवाल
गोपाल कांप्लेक्स में अग्नि से सुरक्षा की व्यवस्था है या नहीं, इसकी देखरेख नगर निगम को करनी है. लेकिन निगम द्वारा ऐसा कुछ नहीं िकया जाता.
आग में करीब 45 लोग फंसे थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. किसी तरह के हताहत होने या गंभीर रूप से चोटिल होने की कोई सूचना नहीं मिली. हालांकि अत्यधिक धुआं के कारण लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाई हुई. लोगों को इस घटना से सबक लेने की जरूरत है. -बीबी प्रधान, अग्निशमन महासमादेष्टा सह होमगार्ड डीजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें