17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया के जरिये दिमाग पर कब्जा करता है बाजार

रांची: प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से सुप्रसिद्घ कथाकार पंकज मित्र का कहानी संकलन ‘जिद्दी रेडियो’ पर एटीआइ सभागार में शनिवार को समीक्षा और संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ श्रीकृपा के बैनर तले कॉलेज के विद्यार्थियों को समीक्षा का अवसर मिला. डॉ माया प्रसाद ने कहा कि डिग्री लेने के बाद काफी कम विद्यार्थी साहित्य […]

रांची: प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से सुप्रसिद्घ कथाकार पंकज मित्र का कहानी संकलन ‘जिद्दी रेडियो’ पर एटीआइ सभागार में शनिवार को समीक्षा और संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ श्रीकृपा के बैनर तले कॉलेज के विद्यार्थियों को समीक्षा का अवसर मिला. डॉ माया प्रसाद ने कहा कि डिग्री लेने के बाद काफी कम विद्यार्थी साहित्य के क्षेत्र से जुड़े रहते हैं.

यह हमारी शिक्षा पद्घति की खामी है़ उन्हें बातों की गहराई तक जाने और अपनी बातों को सही तरीके से अभिव्यक्त करने का तरीका भी सीखना चाहिए. डॉ प्रसाद ने कहा कि लेखक ने अपनी कहानियों में झारखंड की स्थितियों को बहुत बारीकी से उभारा है़ सभी कहानियां पठनीय हैं.

पंकज मित्र ने कहा कि बाजारवाद की बातें तब तक आतंकित नहीं करती, जब तक यह दिमाग या रचनात्मक सोच को प्रभावित नहीं करता़ मीडिया के जरिये ही बाजार दिमाग पर कब्जा करता है, जिसका नमूना हमने हालिया चुनाव में देखा है़ उन्होंने कहा कि किसी भी लेखक के लिये ‘पॉलिटिकली करेक्ट’ होना कठिन है़ उन्हें प्रसन्नता है कि युवा पीढी साहित्य, गंभीर बातें और समाज से नहीं कटी है़

श्रमजीवी समाज की खुशिया- त्रसदी

साहित्यकार रणोंद्र ने कहा कि कहानीकार ने श्रमजीवी समाज की छोटी-छोटी खुशियां और त्रसदी को समेटा है. लेखन शैली रोचक है और व्यंग्य का पुट लिये चलती हैं. डॉ प्रज्ञा ने कहा कि दस कहानियां जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराती हैं. डॉ किरण ने कहा कि पंकज मित्र की कहानियां पढ़ना आनंद दायक है़ डॉ मिथिलेश ने कहा कि सभी कहानियां उद्वेलित करती हैं. प्रो जिंदर सिंह मुंडा व स्वतंत्र पत्रकार आलोका ने भी विचार रखे. समीक्षकों में रांची कॉलेज के छात्र रजत आनंद व रवींद्र, ऋतिक, पीजी हिंदी विभाग की छात्र ममता कुमारी, श्वेता जायसवाल, वीमेंस कॉलेज की अंचल प्रिया और मानवाधिकार के छात्र शेषनाथ वर्णवाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें