Advertisement
रांची : 15 मई तक वन्य प्राणी सेंसस पूरा करने का निर्देश
रांची : पूरे देश में वन्य प्राणियों की गिनती हो रही है. झारखंड में भी यह काम 15 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को वन विभाग के डोरंडा स्थित सभागार में बैठक कर गणना के प्रगति की जानकारी ली गयी. वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ संजय […]
रांची : पूरे देश में वन्य प्राणियों की गिनती हो रही है. झारखंड में भी यह काम 15 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को वन विभाग के डोरंडा स्थित सभागार में बैठक कर गणना के प्रगति की जानकारी ली गयी. वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण काम है. इस बार इसकी पद्धति वैज्ञानिक है. इस कारण तकनीक का बेहतर उपयोग होना चाहिए
कहा कि राज्य के वन्य प्राणियों का सेंसस 12 अप्रैल से शुरू हुआ है. प्रथम चरण की गिनती का काम शुरू हो गया है. बीच में प्रगति की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों से जानकारी ली गयी. इसमें वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ कौशिक बनर्जी ने अधिकारियों को गिनती के संबंध में तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एलआर सिंह ने अधिकारियों से कहा कि मन से काम करें. काम के लिए तय समय का पालन करें. मुख्यालय से जो निर्देश दिया जाता है, उसका हर हाल में पालन करें. इस मौके पर कई जिलों के डीएफओ और पलामू टाइगर रिजर्व के परियोजना निदेशक एमपी सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement