रांची : खेल मंत्री सह साझा (झारखण्ड खेल प्राधिकरण) के सभापति अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को साझा कार्यालय में साझा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विशेष रूप से वर्ष 2018-19 के आयोजन और योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में तीरंदाज़ी का सेंटर फार एक्सिलेंस सेंटर 15-20 मई के बीच शुरू करने पर सहमति बनी. खेल मंत्री ने कहा कि सेंटर फार एक्सिलेंस के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा और वे आने वाले प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे.
Advertisement
खेल नीति लागू होने के बाद राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : अमर बाउरी
रांची : खेल मंत्री सह साझा (झारखण्ड खेल प्राधिकरण) के सभापति अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को साझा कार्यालय में साझा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विशेष रूप से वर्ष 2018-19 के आयोजन और योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में तीरंदाज़ी का सेंटर फार एक्सिलेंस सेंटर 15-20 मई के […]
उन्होंने बताया कि राज्य के खेल नीति का प्रारूप अपने अंतिम चरण में है. जिसे जल्द ही पूरा कर उसे मंत्रीपरिषद में भेजने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि खेल नीति के बन जाने के बाद राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि खेल विभाग द्वारा संचालित / आयोजित होने वाले खेलों से जुड़े सभी खिलाड़ियों के लिए अब एक जैसा ड्रेस कोड होगा.
जिस पर बैठक में सहमति दी गयी. वहीं उन्होंने खेल विभाग के लिए विशेष मोमेंटो बनाने का भी निर्दश अधिकारियों को दिया। इसके अलावा अन्य विषयों पर भी निर्णय लिए गये. बैठक में खेल सचिव मनीष रंजन, खेल निदेशक रणेन्द्र कुमार सहित साझा कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement