10-12 की संख्या में आये लोगों ने घर के बाहर ही दिया घटना को अंजाम
लापुंग/रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के अकमरोमा कैलुटोली गांव निवासी विजय मुंडा उर्फ अरविंद होरो (28 वर्ष) की पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात करीब 8.30 बजे की है.
उग्रवादियों ने विजय मुंडा को चार गोली मारी है. पीठ में दो गोली लगने के बाद विजय जान बचाने के लिए भागने लगा, तब उग्रवादियों ने उसे दौड़ा कर एक गोली पैर व एक गोली छाती में मार दी.
गोली लगने के बाद मौके पर उसकी मौत हो गयी. उग्रवादियों की संख्या 10-12 बतायी जा रही है. सभी हथियार से लैस थे. घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी जंगल की ओर भाग निकले. विजय मुंडा राष्ट्रीय स्तर का हॉकी खिलाड़ी था. वह ककरिया संपोषित उच्च विद्यालय मैदान में हॉकी का डे-बोर्डिंग सेंटर चलाता था. उग्रवादियों ने जाते-जाते ग्रामीणों को धमकी भी दी कि पुलिस की मुखबिरी करनेवालों का यही हाल होगा. घटना के बाद से गांव में दहशत है.
घटना के बाद गुरुवार की सुबह आठ बजे लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार, एएसआइ एस टोप्पो व राजेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया. ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग व डीएसपी संजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की. पुलिस उग्रवादियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
घटना का कारण रंगदारी व पुलिस मुखबिरी बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी ने बताया कि विजय मुंडा से रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी, जिसमें से 20 हजार रुपये उन्होंने दे दिये थे. विजय अपने पीछे पत्नी महिमा होरो के अलावा तीन पुत्र को छोड़ गया है. इस मामले में महिमा होरो ने पीएलएफआइ दस्ता के 10 लोगों पर लापुंग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.