21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सरकार को भी बनायें भ्रष्टाचार मुक्त

नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त देश व राज्य की बात करती है. इस दिशा में केंद्र व राज्य की सरकार काम कर रही है. कुछ लोग चर्चा करते हैं कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन नहीं म्यूनिसिपल करप्शन है. ऐसे […]

नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में बोले सीएम

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त देश व राज्य की बात करती है. इस दिशा में केंद्र व राज्य की सरकार काम कर रही है. कुछ लोग चर्चा करते हैं कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन नहीं म्यूनिसिपल करप्शन है. ऐसे में जनप्रतिनिधि शहर की सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनायें. भ्रष्टाचार की कोई शिकायत न आये. जनप्रतिनिधि छपास की राजनीति से दूर रहें. विकास की राजनीति करें. शहर के विकास कार्य में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. श्री दास सोमवार को भाजपा की ओर से हरमू मैदान में आयोजित नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 67 साल तक किसी प्रधानमंत्री ने शहरों के विकास की चिंता नहीं की. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बननेे के बाद शहर के विकास को लेकर योजनाएं बनायी.
आवंटन का सदुपयोग करें : सीपी सिंह : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शहर की जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाने को लेकर जनप्रतिनिधि तत्पर रहें. विकास के काम में पैसे की कमी नहीं होगी. जनप्रतिनिधि आवंटन राशि का सदुपयोग करें. सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर पब्लिक ग्रिवांस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है. समारोह में कई निर्दलीय वार्ड पार्षद भाजपा में शामिल हुए. सभी का स्वागत किया गया. समारोह में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, महेश पोद्दार, विधायक बिरंची नारायण, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, सुबोध सिंह गुड्डू, पांच नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद मौजूद थे.
दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम करें. सर्वांगीण विकास को लेकर सबको साथ लेकर चलें. लोकप्रियता के पीछे नहीं भागें. भविष्य को ध्यान में रखते हुए कठोर निर्णय लें. अपने स्तर से संसाधनों को जुटाने का काम करें, ताकि शहरों का विकास तेजी से हो. विकास की नयी लकीर खींचे, ताकि जनता आपको बार-बार चुन कर भेजे.
निगम, परिषद व वार्ड के विकास का रोड मैप बनायें
श्री दास ने कहा कि जनप्रतिनिधि निगम, परिषद व वार्ड के विकास को लेकर रोड मैप तैयार करें. हर तीन माह में इसकी समीक्षा करें. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें. टीम भावना से काम करें. भाजपा के कई बागी कार्यकर्ता के चुनाव मैदान में उतर जाने के कारण कुछ जगह मतों का बंटवारा हुआ. इस वजह से नगर निकाय चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत के आंकड़ों से पीछे रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें