मौसम के बदलते ही बढ़ जा रही है शहरवासियों की परेशानी, कई इलाकों में देर रात तक गुल रही िबजली
रांची : राजधानी में रविवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के दौरान बिजली चमकने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी. वहीं, एहतियात के तौर पर भी कई फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी.
कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर की तार पर पेड़ की डाली गिर गयी. इस वजह से शाम 7:00 बजे से राज 8:15 बजे तक बिजली बंद हो गयी थी.
उधर, मेन रोड इलाके के ट्रांसफारमर में खराबी आने के कारण इस इलाके में कुछ देर के लिए बिजली बाधित रही. वहीं, पिस्का मोड़ के संगम कोठी के पास ट्रांसफारमर में शाम 7:30 बजे आग लग गयी, जिसकी वजह से यहां से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. रात 8:10 बजे बिजली बहाल हुई. संगम कोठी इलाके का ट्रांसफारमर जल गया है, जसे सोमवार को बदला जायेगा.
कांके ग्रिड से अनियमित आपूर्ति, उपभोक्ता परेशान
कांके ग्रिड इस ग्रिड को कम बिजली मिलने के कारण अधिकतर सब स्टेशनों को बाधित रूप से बिजली दी जा रही है. इन दिनों बुढ़मू, शिरडो वन व शिरडो टू के उपभोक्ताअों को घंटों बिजली नहीं मिल रही है.
अपर वर्द्धमान कंपाउंड के उपभोक्ता भी परेशान
अपर वर्द्धमान कंपाउंड में रविवार को बिजली की अनियमित आपूर्ति हुई. यहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि दिन में कई बार बिजली कट रही है. रविवार दोपहर में कटी बिजली शाम साढ़े छह बजे आयी.
ये हाल है
पेड़ की डालियां तार पर गिरने के कारण कई इलाकों की बत्ती हुई गुल
बारिश होते ही विभाग ने एहतियात के तौर पर काटी कई इलाकों की बिजली
कई जगहों पर ट्रांसफार्मर में आयी खराबी, देर रात तक चला मरम्मत का काम
इन इलाकों में भी बाधित रही बिजली
मोरहाबादी इलाके में शाम 5:45 बजे से बिजली बंद थी. तेज हवा की वजह से न्यू मोरहाबादी फीडर में होर्डिंग फंस गया, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
कोकर अौद्योगिक फीडर से भी शाम 4:40 से 5:10 बजे तक, 6:10 से 6:55 बजे तक और 7:45 से 8:10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
मेकन सब स्टेशन के बिरसा फीडर से शाम 5:45 से देर रात तक बिजली बाधित रही. इस कारण बिरसा चौक, हटिया स्टेशन रोड, हवाई नगर, बिरसा चौक के आसपास, शुक्ला कॉलोनी व अन्य इलाके को बिजली नहीं मिली.नामकुम ग्रिड से शाम 4:25 से 4:40 बजे तक बिजली बंद थी.
एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी फीडर से भी उपभोक्ता ने शाम 5.50 से ही अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत की थी.
आइटीआइ फीडर से भी उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिल रही थी. वहीं, 33 केवी आइटीआइ सब स्टेशन से रात 8:10 से 8:40 बजे तक बिजली बंद थी.
अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि तीन मई तक राज्य के कई इलाकों में इसी तरह के मौसम रहने की उम्मीद है. तापमान बढ़ने के बाद शाम में मौसम का मिजाज बदल सकता है. रविवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया. विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि तीन मई तक अधिकतम तापमान भी कुछ गिरावट आ सकती है.