रांची : नगर निकाय चुनाव के विजयी कांग्रेस प्रत्याशियों को सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने चुनाव में जीत हासिल करने […]
रांची : नगर निकाय चुनाव के विजयी कांग्रेस प्रत्याशियों को सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने चुनाव में जीत हासिल करने वाले पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सराहा.
आरपीएन सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव का परिणाम भले ही पार्टी के पक्ष में ज्यादा नहीं रहा, लेकिन इससे कार्यकर्ताओं में विश्वास बढ़ा है. ज्यादातर स्थानों में कांग्रेस सीधे मुकाबले में थी. 26 जगहों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही. 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस के वोट 20-25 प्रतिशत तक बढ़े हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए पार्टी की प्राथमिकताएं बतायीं. उन्होंने कहा कि जनता से किया गया वादा चुने गये प्रत्याशियों व संगठन के माध्यम से पूरा करना होगा. बढ़े होल्डिंग टैक्स को आधा करने, पानी कर में कमी करने व भीषण गर्मी के मौसम में सभी को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. सम्मानित होने वाले निकायों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष में लोहरदगा नगर परिषद की अनुपमा भगत, मो रउफ अंसारी, फुसरो नगर परिषद के राकेश सिंह, छेदी नोनिया, सिमडेगा नगर परिषद की पुष्पा कुल्लू, गुमला नगर परिषद अध्यक्ष दीप नारायण उरांव, कपाली नगर परिषद की शोभा रानी महतो, बासुकीनाथ नगर पंचायत के अमित कुमार व मिहिजाम नगर परिषद की शांति देवी शामिल थे. संचालन रवींद्र सिंह ने किया. मौके पर कांग्रेस नेता अनादि ब्रह्म, विधायक डॉ इरफान अंसारी, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, नियल तिर्की, रमा खलखो, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे.