21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लॉटरी में सफारी निकलने की बात कह 25 हजार की ठगी

रांची : बरियातू के एदलहातू निवासी जूडो कराते ट्रेनर स्वस्तिका तलफदार से लॉटरी में सफारी निकलने की बात कह कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25,200 रुपये की ठगी कर ली गयी़ इस संबंध में स्वस्तिका के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ कांके रोड स्थित एक स्कूल में खेल शिक्षिका के […]

रांची : बरियातू के एदलहातू निवासी जूडो कराते ट्रेनर स्वस्तिका तलफदार से लॉटरी में सफारी निकलने की बात कह कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25,200 रुपये की ठगी कर ली गयी़ इस संबंध में स्वस्तिका के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
कांके रोड स्थित एक स्कूल में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत तपन तलफदार की पुत्री स्वस्तिका ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पिछले दिनों होम शॉपी से खरीदारी की थी़
संभवत: उसी से डिटेल निकाल कर ठगी करने वाले ने बताया कि आपने अमुख दिन होम शॉपी से खरीदारी की है़ इसलिए अाप एक लॉटरी की लक्की विजेता है़ं ड्रॉ में आपके नाम से सफारी गाड़ी निकली है़ जिसकी कीमत दस लाख से ऊपर है़ आप गाड़ी या उस गाड़ी के बदले में नकद ले सकती है़ं लेकिन इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फी और प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा़
इसके बाद एक एकाउंट नंबर दिया गया, उसमें रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया़ जब शिक्षिका ने 25,200 रुपये ट्रांसफर कर दिया तो और रुपये की मांग की जाने लगी़ शिक्षिका को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गयी है तो उसने फोन करने वाले के नंबर पर बात करनी चाही. लेकिन फोन लगातार बंद आने लगा़ उसके बाद शिक्षिका ने प्राथमिकी दर्ज करायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें