29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव : 86 शिकायतों पर हुई कार्रवाई चुनाव के दौरान, राज्य के 11 निकायों को मिला आदिवासी नेतृत्व

रांची : निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य मामलों में राज्य निर्वाचन अायोग को कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुईं. इन सबमें आवश्यक कार्रवाई की गयी. कुछ मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इनमें चतरा में वाहन जांच के दौरान मिले छह लाख नकद का मामला भी शामिल है. राज्य निर्वाचन […]

रांची : निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य मामलों में राज्य निर्वाचन अायोग को कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुईं. इन सबमें आवश्यक कार्रवाई की गयी. कुछ मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इनमें चतरा में वाहन जांच के दौरान मिले छह लाख नकद का मामला भी शामिल है. राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय ने रातू रोड स्थित आयोग कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
श्री पांडेय ने कहा कि पहली बार दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराना आयोग के लिए चुनौती थी. पर चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में संपन्न हुआ तथा अब परिणाम भी आ गये हैं. यह सब गृह सचिव व डीजीपी सहित सबके सहयोग से हुआ है. श्री पांडेय ने बताया कि राज्य के नगर निगमों के मेयर व डिप्टी मेयर के सभी पदों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में भी जीतने वाले सबसे अधिक प्रत्याशी इसी पार्टी के हैं. प्रेस वार्ता में संयुक्त व उप निर्वाचन आयुक्त सहित आयोग के सचिव तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
राज्य के 11 निकायों को मिला आदिवासी नेतृत्व
राजधानी रांची समेत हजारीबाग के मेयर इस बार आदिवासी चुने गये हैं. दोनों नगर निगमों में मेयर पर महिला आदिवासी उम्मीदवारों का निर्वाचन हुआ है. रांची से जहां भाजपा की अाशा लकड़ा चुनी गयी हैं, वहीं हजारीबाग नगर निगम से भाजपा की ही रोशनी तिर्की चुनी गयी हैं. हालांकि किसी नगर निगम में डिप्टी मेयर पर कोई आदिवासी नहीं चुना गया है. नगर परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद इस बार नौ आदिवासी प्रतिनिधि चुने गये हैं. इसमें गुमला से दीप नारायण उरांव, रामगढ़ से जुगेश बेदिया, मधुपुर से लतिका मुर्मू, लोहरदगा से निरूमा भगत, सिमडेगा से पुष्पा कुल्लू, बुंडू से राजेश उरांव, चाकुलिया से संध्या रानी सरदार, लातेहार से शीला देवी तिर्की व खूंटी से अर्जुन पाहन अध्यक्ष पद से जीते हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एक आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि चुने गये हैं. चाईबासा से झामुमो के डोमा मिंज चुने गये हैं. आदिवासी प्रतिनिधियों में जहां मेयर पद पर दो प्रतिनिधि से चुने गये हैं. वहीं अध्यक्ष पद पर भाजपा के चार, कांग्रेस के तीन, झामुमो एक, आजसू के एक प्रतिनिधि चुने गये हैं. उपाध्यक्ष पद पर झामुमो से एक प्रतिनिधि ने जीत दर्ज की है.
खाना को लेकर परेशान रहे जवान
रांची. मतगणना केंद्र में तैनात जवान खाना को लेकर परेशान रहे. दिन के करीब तीन बजे तक उन्हें खाना नहीं मिला था. चिलचिलाती धूप में खड़ा होकर ड्यूटी करने के बाद भी उन्हें समय से खाना नहीं मिला. लंच पैकेट तैनात कर्मियों व अन्य लोगों के बीच बांटे गये, लेकिन जवानों को नहीं दिया. इससे वे नाराज भी थे. जवानों को लंच पैकेट देने की बात भी कही गयी थी , लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. यह स्थिति काफी देर तक रही. सूचना के मुताबिक बाद में उन्हें लंच पैकेट दिया गया. जवानों की ड्यूटी सुबह छह बजे से ही थी. इस क्रम में सुबह नास्ता का पैकेट तो दिया गया था, लेकिन लंच का पैकेट देने में देरी की गयी.
पत्रकारों को पहले मोबाइल ले जाने से रोका, उपायुक्त से बात करने के बाद मिली मोबाइल जाने की अनुमति, जिन्हें मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं मिली, वे सूचना देने के लिए परेशान रहे.समर्थकों के अलावा कर्मचारीभी पानी के लिए परेशान रहे.
मीडिया के लिए लगाया गया टेंट, लेकिन बैठने के लिए कुर्सियां कम पड़ गयी थीं, मीडियाकर्मी काफी देर तक कुर्सियां तलाशते रहे.
धूप से बचने के लिए लोग टेंट में किसी तरह सिर छिपाने की कोशिश करते रहे लोग, प्रत्याशी एवं उनके समर्थक कड़ी धूप में मतगणना केंद्र के बाहर जमे रहे.
चुनाव हारने के बाद भी प्रत्याशी अपना प्रदर्शन जानने के लिए खड़े रहे, अपने प्रत्याशी के बढ़त बनाने की खबर पर बाहर खड़े समर्थक नारेबाजी करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें