Advertisement
झारखंड : साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने जैक को लिखा पत्र, कहा, मैट्रिक-इंटर की तर्ज पर हो नौवीं और 11वीं की परीक्षा
रांची : कक्षा 11वीं के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव को पत्र लिखा है. प्रधान सचिव ने अपने पत्र में भविष्य में […]
रांची : कक्षा 11वीं के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव को पत्र लिखा है.
प्रधान सचिव ने अपने पत्र में भविष्य में कक्षा आठ नौ एवं 11वीं की परीक्षा और बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए कहा है. परीक्षा मैट्रिक/इंटर के पैटर्न पर मैट्रिक/इंटर की परीक्षा से पहले आयोजित करने को कहा गया है, जिससे की इन परीक्षा के अायोजन के उद्देश्य की पूर्ति हो सके. विभागी सचिव ने जैक से इस पर विस्तृत समीक्षा करने की बात कही है.
प्रश्न पत्र आउट होना अत्यंत ही गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दा : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कहा है कि प्रश्न पत्र आउट होना अत्यंत ही गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दा है. ऐसे में संचालित परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठना स्वाभाविक है. इस मामले में नियम संगत कार्रवाई करना चाहिए.
जैक मामले की प्रारंभिक जांच कर मुकदमा दर्ज कराये. भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए. जैक अगर तथ्यों का प्रारंभिक सत्यापन कर एसीबी की जांच के योग्य पाता है, तो आगे की कार्रवाई के लिए इसकी अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से कर सकता है. विभागीय सचिव ने प्रश्न आउट हुए विषय की पुनर्परीक्षा पर जैक से विचार करने को कहा है.
11वीं का प्रश्न पत्र आउट हाेने से परीक्षा के औचित्य पर उठ रहे हैं सवाल
वायरल प्रश्न से मिला गणित का प्रश्न पत्र
रसायन के बाद गणित का प्रश्न भी वायरल हुए प्रश्न पत्र से मिल गया. बुधवार सुबह से ही गणित का प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों के पास पहुंचने लगा था. गुरुवार को गणित की परीक्षा हुई. वायरल हुआ प्रश्न पत्र परीक्षा में पूछे गये प्रश्न से मिल गया. 11वीं की बोर्ड परीक्षा में एक के बाद एक विषयों का प्रश्न पत्र आउट हो रहा है. छात्र संगठनों ने भी इसकी जांच व परीक्षा रद्द करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि परीक्षार्थियों का कहना है कि कक्षा 11वीं का प्रश्न पत्र पहले दिन से ही आउट है.
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने 11वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला में इसकी जांच करने के लिए कहा गया है. जांच कर दोषी लोगों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement