Advertisement
रांची :10 दिन पहले ही बनी थी कैथलैब की मशीन, फिर खराब हो गयी
रांची :रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग की हालत फिलहाल खराब है, क्योंकि यहां की मशीनें धोखा दे रही हैं. कैथलैब के साथ-साथ हृदय की जांच की मशीन टीएमटी और इको भी खराब हैं. हालांकि, एक इको मशीन से किसी तरह काम चलाया जा रहा है. इधर, कैथलैब मशीन फिर खराब हो गयी. यह मशीन 13 मार्च […]
रांची :रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग की हालत फिलहाल खराब है, क्योंकि यहां की मशीनें धोखा दे रही हैं. कैथलैब के साथ-साथ हृदय की जांच की मशीन टीएमटी और इको भी खराब हैं. हालांकि, एक इको मशीन से किसी तरह काम चलाया जा रहा है. इधर, कैथलैब मशीन फिर खराब हो गयी. यह मशीन 13 मार्च को भी खराब हो गयी थी आैर प्रबंधन ने इसे 10 दिन पहले ही दुरुस्त कराया था.
फिलहाल, कैथलैब मशीन चार दिनों से खराब है, जिसकी वजह से एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी बंद है. इससे हृदय रोगियों को परेशानी हो रही है. कार्डियोलाॅजी में सिर्फ ओपीडी ही संचालित किया जा रहा है.
जिन मरीजों को तत्काल एंजियोग्राफी या एंजियोप्लास्टी करने की जरूरत है, वे निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. वहीं, गरीब मरीज कैथलैब मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. कई मरीजों को डॉक्टरों ने आइसीयू में प्रोसिज्योर के लिए भर्ती कर लिया था, वह भी छुट्टी लेकर घर चले गये हैं. मरीज के परिजनों को डॉक्टरों ने नंबर ले लिया है, ताकि मशीन ठीक होने पर उनको बुलाया जा सके.
नयी मशीन खरीदने को कहा था स्वास्थ्य मंत्री ने
पहली बार कैथलैब मशीन 13 मार्च को खराब हुई थी. उसी बीच स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कार्डियोलॉजी विंग का निरीक्षण किया था. उस समय उन्होंने रिम्स निदेशक को नयी मशीन खरीदने को कहा था. कैथलैब खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, इसमें अभी समय लगेगा.
टीएमटी मशीन भी एक सप्ताह से पड़ी है खराब
कार्डियोलॉजी विंग में टीएमटी मशीन एक सप्ताह से खराब है. जिनकी टीएमटी जांच की जरूरी है, उन्हें अन्य किसी सेंटर में जाने या मशीन के ठीक होने तक इंतजार करने को कहा जा रहा है. वहीं, एक इको मशीन एक माह से खराब है. वहीं, दूसरी इको मशीन का एक प्रोब छह माह से खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement